दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े कई जुआरी, अलग-अलग जगहों पर बिछाया था जाल
Delhi News: अक्टूबर और नवंबर के महीने के दौरान सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1955 के तहत 19 मामले और दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत 1 मामला दर्ज किया गया.
Delhi News: 1 जनवरी 2024 से अब तक सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने जुआ अधिनियम के तहत कुल 388 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है, जिसमें 74,32,394/- रुपये नकद, 136 मोबाइल फोन और जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 4 अक्टूबर को PS हौज काजी (सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट) को फाटक करोज, अजमेरी गेट में जुआ खेलने के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद SHO हौज काजी की निगरानी में एक टीम गठित की गयी ताकि जुआरियों को पकड़ा जा सके.
इसके अलावा, 02.11.2024 और 05.11.2024 को स्पेशल स्टाफ/सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट को दिल्ली के ट्रांजिट कैंप, आनंद पर्वत, स्टील मार्केट, नबी करीम और दिल्ली में ई-रिक्शा पर जुआ खेलने, दरियागंज, सब्जी मंडी के पीछे की तरफ जुआ खेलने और माता रामेश्वरी नेहरू नगर, टैंक रोड, दिल्ली के पास अवैध शराब बेचने के बारे में गुप्त सूचना मिली.
पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम
जुआरियों को पकड़ने के लिए तत्काल ही स्पेशल स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर रोहित कुमार प्रभारी स्पेशल स्टाफ, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने किया. इस टीम की देखरेख एसीपी/ऑपरेशन सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट सुरेश खुंगा ने की. मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर थाना हौज काजी की टीम ने मुखबिर के साथ मिलकर फाटक करोद, अजमेरी गेट दिल्ली के पास जाल बिछाया. टीम ने फाटक करोद, अजमेरी गेट दिल्ली में कुछ गतिविधियां देखीं.
टीम ने इस पर कड़ी नजर रखी और कुछ देर बाद मुखबिर के कहने पर छापेमारी की गई और टीम ने फाटक करोद, अजमेरी गेट दिल्ली से 15 लोगों को पकड़ लिया. इसके अलावा मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर, स्पेशल स्टाफ सेंट्रल की टीम ने मुखबिर के साथ ट्रांजिट कैंप, आनंद पर्वत, दिल्ली के पास जाल बिछाया, स्टील मार्केट, नबी करीम, दिल्ली में एक ई-रिक्शा पर जुआ, दूसरा सब्जी मंडी, दरियागंज, दिल्ली के पीछे और माता रामेश्वरी नेहरू नगर, टैंक रोड, दिल्ली के पास जुआ और अवैध शराब बेचने की सूचना दी.
आरोपियों के पास से बरामद किए गए रुपये
टीम ने प्राप्त सूचनाओं के अनुसार क्षेत्रों में कड़ी नजर रखी और पुष्टि के बाद छापेमारी की गई और स्पेशल स्टाफ की टीम ने कुल 26 जुआरियों और 01 व्यक्ति को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया. 27 अक्टूबर को जब HC ललित PS आईपी एस्टेट के क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. रात में जैसे ही वे अन्ना नगर आईटीओ दिल्ली पहुंचे, चार व्यक्ति ताश खेलते हुए पाए गए. सभी आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया और तलाशी लेने पर मौके से 3,50,000/- रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए.
अक्टूबर और नवंबर के महीने के दौरान, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस यानी स्पेशल स्टाफ सेंट्रल, पीएस हौज काजी, पीएस प्रसाद नगर, पीएस आईपी एस्टेट, पीएस दरियागंज, पीएस जामा मस्जिद, पीएस चांदनी महल, पीएस नबी करीम, पीएस करोल बाग, पीएस आनंद परबत, पीएस रंजीत नगर और पीएस पटेल नगर द्वारा जुआ के कई मामलों को सुलझाया गया है. कुल 5,21,445/- रुपये नकद, 29 मोबाइल फोन, 299 क्वार्टर अवैध शराब से भरे 02 बैग, अपराध करने के दौरान इस्तेमाल की गई एक स्कूटी और जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं और कुल 81 जुआरियों और आबकारी अधिनियम के तहत 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों ने जुआ खेलने में अपनी संलिप्तता कबूल की और जिसके बाद दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1955 के तहत 19 मामले और दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत 01 मामला अक्टूबर और नवंबर के महीने के दौरान सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दर्ज किया गया है.
पकड़े गए आरोपी संतोष से 5,21,445/- रुपये नकद, 29 मोबाइल फोन, 8 पर्चियां, 45 लेटर पैड, 3 डिजिटल कैलकुलेटर, 34 बॉल पेन, ताश के पत्तों की 12 गड्डियां, 309 खुले ताश के पत्ते, बहुरंगी एक बैनर, 02 पेटीएम मशीन स्कैनर,01 पेफोन स्कैनर, 02 बैग जिसमें 299 क्वार्टर अवैध शराब, एक स्कूटी बरामद की गयी है.इस पूरे मामले में आगे की जांच जारी है.
छापेमारी में पकड़े गए जुआरियों के नाम
पकड़े गए जुआरियों के नाम नसरत, अरविंद, नसीम, समीर, अंजार, कालवा खलीफा, साहिल, अकरम, मो. शकील, मो. आरिफ, मो. कासिफ, नेपाल, विकास (सभी हौज काजी निवासी) अरूण ( निवासी भजनपुरा),राकेश ( निवासी द्वारका दिल्ली),ओम, असलम, शेर मोहम्मद, किशोरी, पवन, अक्षत (सभी आनंद पर्वत निवासी), चरण सिंह ( श्याम नगर निवासी), दीपक, शिवा,भगवान दास (निवासी नबी करीम) मनोवर ( निवासी - बिहार) ,संतोष ( निवासी- नेहरू नगर), गौरव ( रामेश्वरी नेहरू नगर) ,कृष्णा ( निवासी -करोल बाग), उस्मान ( मनकपुर),रिहान ( चौहान बांगर निवासी), मो. टिंकू ( बिहार निवासी), श्रीपत (आगरा यूपी),कपिल ( निवासी पहाड़गंज), कवि (निवासी सदर बाजार), मुकेश (निवासी बदांयू),संजय (निवासी बिहार),भीगेली (निवासी गोंडा यूपी), अरविंद (जेपी नगर यूपी), अरविंद बंदायूं यूपी, राजेंद्र निवासी नेहरू नगर दिल्ली, दीपेंद्र, अविनाश (दोनों निवासी बापा नगर) कुलदीप, अमन, विवेक, (सभी ITO निवासी) , शाहजाद धोबी घाट निवासी, आकाश (निवासी कृष्णा नगर).
तुषार निवासी जीबी पंत नगर, सौरव निवासी दिल्ली गेट, रफुद्दीन निवासी निवासी तुर्कमान गेट, राकेश निवासी बिहार, सुरेश निवासी सोनीपत हरियाणा, जियूरिल निवासी बिहार, मो. निजाम निवासी बिहार, सुभाष निवासी वेस्ट बंगाल, सरफराज निवासी दिल्ली, अजित निवासी करोल बाग, मनमोहन बापा नगर, रवि शंकर निवासी करोल बाग, मुदिश निवासी करोल बाग,मोहन लाल निवासी करोल बाग, दिलशाद निवासी उत्तम नगर, फिरोजुद्दीन निवासी लाल किला, योगेश निवासी सीताराम बाजार दिल्ली, राशिद,मुस्लिम राजा, अमित कुमार सभी निवासी अजमेरी गेट दिल्ली, मो.आजाद निवासी पटेल नगर, फिरोज निवासी न्यू पटेल नगर, समीर निवासी सीलमपुरी, मो.असद निवासी दरियागंज, धर्मेंद्र निवासी पटेल नगर, सूर्यकांत, राजकुमार दोनों निवासी पटेल नगर, गौरव कुमार, आकाश दोनों निवासी करोल बाग, राजा, सन्नी, राहुल तीनों निवासी करोल बाग.
रिपोर्ट - दिव्यांकर तिवारी
यह भी पढे़ं: दिल्ली पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए फिर चलाया ऑपरेशन 'कवच', हिरासत में 1000 आरोपी