Delhi News: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी, ऐसे किया गिरफ्तार
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बवाना गिरोह को हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले से ही हत्या के प्रयास और धमकी के दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.
Delhi Neeraj Bawana Gang Arrest: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी में कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना गिरोह (Neeraj Bawana Gang) के सदस्यों को अवैध हथियारों की सप्लाई करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार (27 मई) को यह जानकारी दी. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, आरोपी की पहचान 25 वर्षीय नवनीत हुड्डा के रूप में हुई है, जो नीरज बवाना गिरोह के एक्टिव सदस्य नवीन बाली का रिश्तेदार है.
गिरफ्तार आरोपी के संबंध में पुलिस ने बताया कि नवनीत इंस्टाग्राम पर हथियार लहराते हुए वीडियो पोस्ट कर लोगों को हथियार खरीदने का लालच भी देता था. इस संबंध जानकारी देते हुए स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने कहा कि दिल्ली में नीरज बवाना गिरोह के सदस्यों को हथियारों की सप्लाई करने में नवनीत हुड्डा के शामिल होने की सूचना थी.
एक महीने के प्रयास के बाद आरोपी को किया गया गिरफ्तार- डीसीपी
डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि, तकनीकी और मानवीय निगरानी के माध्यम से जानकारी को और विकसित किया गया. एक महीने से अधिक समय तक प्रयासों के बाद नवनीत हुड्डा को गुरुवार (25 मई) को रोहिणी के सेक्टर 9 से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. पूछताछ में हुड्डा ने खुलासा किया कि वह शार्पशूटर नवीन बाली के जरिए पिछले पांच साल से नीरज बवाना गैंग से जुड़ा हुआ था.
आरोपी पर पहले से ही दर्ज हैं आपराधिक मुकदमें- डीसीपी
नीरज बवाना गैंग को हथियारों के सप्लाई के खुलासा करते हुए डीसीपी आलोक कुमार ने कहा कि, हुड्डा ने यह भी खुलासा किया कि उसने नवीन बाली और सिंडिकेट के अन्य सदस्यों को हथियार और अन्य रसद सहायता प्रदान की. उन्होंने बताया कि आरोपी नवनीत हुड्डा ने गिरोह के सदस्यों को 20 से अधिक पिस्तौल की आपूर्ति करने का दावा किया है. अधिकारी ने कहा, पूछताछ के दौरान उसने यह भी खुलासा किया है कि वह गाजियाबाद में एक व्यक्ति से पिस्तौल खरीदता था. आरोपी पहले हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी के दो आपराधिक मामलों में शामिल था, जो दिल्ली और नोएडा में दर्ज थे.
ये भी पढ़ें: Delhi Ordinance Row: AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने अजय माकन पर साधा निशाना, कहा- 'राहुल गांधी को गुमराह...'