Delhi Latest News: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी व्यक्ति की पहचान कर पुलिस ने उसे वापस भेज अपने वतन भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शाहिदुल इस्लाम तीन साल से पालम गांव में रह रहा था, जिसे विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की मदद से वापस भेज दिया गया.


दिल्ली पुलिस को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम मंगलापुरी में संदिग्ध व्यक्ति के पास पहुंची. जब उससे कागजात मांगे गए तो वह कोई भी वैध भारतीय दस्तावेज नहीं दिखा सका. उसके पास केवल बांग्लादेशी दस्तावेज की फोटोकॉपी थी.


4 जनवरी को किया था 132 को डिपोर्ट 


दिल्ली पुलिस ने बताया कि भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की बात कबूलने के बाद उसे वापस भेज दिया गया. इससे पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उसने 2024 तक वैध दस्तावेजों के बिना राष्ट्रीय राजधानी में निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रहने वाले 132 विदेशी नागरिकों को निर्वासित किया था.


इन देशों के नागरिकों की हुई गिरफ्तारी 


डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा ​गिरफ्तार प्रवासी नाइजीरिया, आइवरी कोस्ट, गिनी, उज्बेकिस्तान, घाना, युगांडा और सेनेगल के रहने वाले थे. 


बता दें कि साउथ-ईस्ट दिल्ली पुलिस ने भी 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था. डीसीपी रवि कुमार सिंह के अनुसार 19 नवंबर 2024 से अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान जारी है. साउथ-ईस्ट दिल्ली में अभी तक 14 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए हैं. सभी लोग टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे, लेकिन वीजा की अवधि होने के बाद भी यहीं रह रहे थे. 


साउथ-ईस्ट दिल्ली  पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे जिन बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया उनकी पहचान शेख सोफिउल आलम सब्बीर, मोहम्मद तक्दीरुल खान, बिजोय अहमद साही, हबीबुर रहमान और मोहम्मद मूसा मियां के रूप में की थी. 


'महिलाओं के प्रति इतनी...', प्रियंका गांधी को लेकर रमेश बिधूड़ी के बयान पर भड़के मनीष सिसोदिया