Delhi Crime: दिल्ली में खाकी पर दाग लगाने वाला पुलिस का असिस्टेन्ट सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए हंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है. आरोपी की पहचान एएसआई प्रमोद कुमार के रूप में हुई है. प्रमोद कुमार शाहदरा जिले के कृष्णा नगर थाने में तैनात है. विजिलेंस की टीम ने फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया. फरियादी ने बताया कि लेनदेन का विवाद सुलझाने के लिए एएसआई प्रमोद कुमार ने 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगे थे.
रकम नहीं देने पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही थी. गिरफ्तारी के डर से फरियादी 50 हजार रुपये देने पर तैयार हो गया. सौदा तय होने के बाद पहली किस्त में 10 हजार रुपये एएसआई को दिये जाने थे. फरियादी ने विजिलेंस से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत कर दी. विजिलेंस ने आरोप की पुष्टि के लिए जांच करवाई. जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया. फरियादी को पहली किस्त के 10 हजार रुपये देने को कहा गया.
दिल्ली पुलिस का एएसआई 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
कृष्णा नगर थाने में फरियादी एएसआई प्रमोद कुमार को रकम देने पहुंचा. घात लगाये बैठी विजिलेंस की टीम ने थाने में छापा मारकर एएसआई प्रमोद कुमार को दबोच लिया. विजिलेंस की थाने में छापेमारी से पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. एएसआई प्रमोद कुमार ने रिश्वत की रकम टेबल की ड्रॉ में रख लिए थे. विजिलेंस की टीम ने टेबल की ड्रॉ से रकम बरामद कर लिये. पुलिसकर्मियों की रिश्वतखोरी के खिलाफ लोगों से शिकायत करने की अपील की गयी है. दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट के हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत की जा सकती है. पीड़ित बाराखंबा रोड स्थित कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं. रिश्वतखोरी के खिलाफ विजिलेंस की छापेमारी सुर्खियों में आ गई है.
ये भी पढ़ें- शारदा सिन्हा के निधन पर CM आतिशी ने जयाता शोक, केजरीवाल बोले- 'छठी मइया चरणों में स्थान दें'