Delhi Police ASI Suicide: दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने मंगलवार सुबह आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली के तुगलक रोड़ सर्किल की यातायात इकाई में तैनात अशोक यादव (55) ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि द्वारका के सेक्टर 19 के जिला पार्क में एक व्यक्ति का शव मिला है. शरीर पर गोली लगने का निशान है.


एम हर्षवर्धन ने कहा कि उसने खुद को अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मार ली. वर्धन ने कहा, “अपराध व एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना किया. जांच जारी है.” उन्होंने कहा कि किसी साजिश का संदेह नहीं है और मौके से कोई ‘सुसाइड नोट’ भी नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि यादव के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है.


Delhi News: रोहिणी सेक्टर-24 के DPS की मान्यता रद्द, जानें दिल्ली सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?


फरीदाबाद में तीन महिलाओं की आत्महत्या से फैली सनसनी


दिल्ली से सटे फरीदाबाद के थाना खेड़ीपुल एरिया में सोमवार को तीन महिलाओं द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के दल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर तीन महिलाओं द्वारा आत्महत्या के मामलों में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मृतक महिलाओं की पहचान मधुरिया, शीतल तथा कविता के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि कोलकाता की रहने वाली करीब 30 वर्षीय मधुरिया फिलहाल सेक्टर-86 स्थित एक सोसायटी में रह रही थी. महिला के पति को वह सोमवार को मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी हुई मिली. मधुरिया ने प्रेम विवाह किया था. पश्चिम बंगाल में मधुरिया के परिजनों को सूचित किया गया है और उनके आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.