Delhi Police ASI Video: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के मायापुरी थाने में तैनात रहे बहादुर एएसआई शंभु दयाल सिंह (Shambu Dayal Singh) के ऊपर ड्यूटी के दौरान एक बदमाश ने फरार होने की नीयत से चाकू से कई बार हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस हमले में उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कई गंभीर चोटें आईं था. चार दिन के इलाज के बाद एएसआई शंभु दयाल ने दम तोड़ दिया था. उनकी शहादत के बाद बदमाश द्वारा उन पर हमला किये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि शंभु अकेले ही उस बदमाश को पकड़ कर थाने ले जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उस बदमाश ने अपने कपड़ों के अंदर छुपा रखे चाकू को निकाला और बहादुर शंभु दयाल पर ताबड़तोड़ कई बार चाकू से हमला किया.
निहत्थे ही बदमाश के हमले का सामना करते रहे शंभु
चाकू से एक के बाद एक हमला कर रहे बदमाश के सामने एएसआई शंभु ने हिम्मत नहीं हारी और ना ही उसके सामने कमजोर पड़े. हमलावर उन पर चाकू से हमला करता रहा और वो निहत्थे ही उसे काबू करने की कोशिश में लगे रहे. इस दौरान उन्होंने अपनी ड्यूटी को तो बखूबी अंजाम दिया, लेकिन वह हमले में इतनी बुरी तरह जख्मी हो गए कि उनके कई महत्वपूर्ण अंग क्षतिग्रस्त हो गए और आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गए.
मोबाइल लुटेरे को दबोच कर ले जा रहे थे थाने
दरअसल, 04 जनवरी को उन्होंने एक लूटेरे को पकड़ा था जिसने एक दंपत्ति से उनका मोबाइल लूट लिया था और दंपति को धमकी भी दी थी. जिसपर एएसआई अकेले ही उसे पकड़ने पहुंच गए, वह उसे दबोच कर मायापुरी थाने लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही बदमाश ने अपनी शर्ट में छुपा रखे चाकू से एएसआई शंभु पर हमला कर दिया. बदमाश ने उन पर चाकू से कई वार किये लेकिन बुरी तरह घायल होने के बाद भी उन्होंने उसे भागने नहीं दिया. बाद में शंभु को इलाज के लिए बी एल कपूर हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां 08 जनवरी को उनकी मौत हो गयी.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दी थी श्रद्धांजलि
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा और स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने डीसीपी वेस्ट के ऑफिस में उनको श्रद्धांजलि दी थी. दिल्ली पुलिस कमिश्न ने कहा कि एएसआई शंभु दयाल काफी बहादुर पुलिसकर्मी थे. दिल्ली पुलिस में उनकी शहादत एक मिसाल के रूप में दर्ज हो गयी है.
30 साल तक की दिल्ली पुलिस की सेवा
एएसआई शंभु दयाल 30 साल से दिल्ली पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्होंने 05 फरवरी 1993 में एक कांस्टेबल के रूप में अपनी सर्विस की शुरुआत की थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी संजना, बेटा दीपक और दो बेटियां गायत्री और प्रियंका हैं, जो शंभु दयाल की मौत से काफी सदमे में हैं.