सियासी हमलों के बीच दिल्ली पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन प्रहार', नौ दिनों में 249 लोगों की गिरफ्तारी
Delhi News: दिल्ली में बढ़ता अपराध सियासी मुद्दा बन चुका है. आम आदमी पार्टी केंद्र की बीजेपी सरकार को घेर रही है. पिछले 9 दिनों में पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है.
Delhi Crime News: राजधानी में बढ़ते क्राइम को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय को कटघड़े में खड़ा किया है. क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस भी शांत नहीं बैठी है.
अपराधियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में "ऑपरेशन प्रहार" के जरिये दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आउटर जिला पुलिस ने पिछले 9 दिनों में 167 मुकदमा दर्ज कर 249 लोगों की गिरफ्तारी की है.
ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने लोकल इनफॉर्मर्स और इंटेलिजेंस को एक्टिव किया. पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन प्रहार ड्रग्स माफिया, अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले, शराब माफिया और दूसरी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ चलाया गया. कार्रवाई के दौरान अवैध शराब, गांजा, स्मैक, कारतूस बरामद हुए. 15097 क्वार्टर्स शराब, बियर की 443 बोतल, करीब 86 किलो गांजा स्मैक और दूसरे ड्रग्स की बरामदगी हुई. साथ ही 14 कारतूस बदमाशों के पास से जब्त किये गये.
सियासी हमलों के बीच दिल्ली पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन प्रहार'
आउटर नॉथ जिले की पुलिस ने भी ऑपरेशन प्रहार चलाकर बड़ी सफलता हासिल की. कार्रवाई के दौरान 102 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. बदमाश चोरी, छिनतई, संगठित अपराध, चोरी, लूटपाट और अन्य दूसरे मामलों में शामिल थे. लूटपाट मामले में 28, छिनताई में 20, संगठित अपराध में 10, चोरी में 10 और 26 अन्य अपराधों में शामिल बदमाशों को धर दबोचा गया. गिरफ्तार बदमाशों में शांति और शीला नाम की दो महिला भी हैं. दोनों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने पहले से करीब 70 मुकदमे दर्ज किए हुए हैं.
बता दें कि दिल्ली में कानून व्यवस्था चुनावी मुद्दा बन चुका है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेर रही है. दिल्ली में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
BJP को घेरने AAP बुलाएगी महिला अदालत, अरविंद केजरीवाल के साथ नजर आएंगे अखिलेश यादव