Delhi Crime News: दिल्ली में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. मौके से 14 हजार कैश और प्लेइंग कार्ड बरामद भी पुलिस ने किया है. डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि ग्रेटर कैलाश के संवेदनशील इलाकों में संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम को तैनात किया गया था. पुलिस टीम संदिग्धों की जांच और जानकारियों को विकसित कर संगठित अपराध की रोक-थाम के लिए लगातार प्रयासरत रहती है.


दिल्ली पुलिस ने जुए के अड्डे पर बोला धावा


एसएचओ ग्रेटर कैलाश के नेतृत्व में एसआई श्रीभगवान, एएसआई अजय, कमलेश, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र, महिला कॉन्स्टेबल शिवानी की टीम जांच में लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से जमरुदपुर इलाके में गैम्बलिंग के रैकेट के चलाये जाने की सूचना मिली. सूचना को और भी पुख्ता किया गया. मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस टीम ने जमरुदपुर के गली मोबाइल वाली में छापेमारी की.


मौके से 21 जुआरी जुआ खेलते गिरफ्तार


अचानक छापेमारी से जुआ खेल रहे जुआरियों में हड़कंप मच गया. जुआरी इधर-उधर भागने लगे. पुलिस की टीम सूचना के आधार पर पहले से मुस्तैद थी. जुआरियों को जुए के अड्डे से भागने का मौका नहीं मिला. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 जुआरियों को धर दबोचा. मौके से पुलिस ने दांव पर लगे 13 हजार 791 रुपये कैश और प्लेइंड कार्ड को भी बरामद कर लिया. जुआरियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. दिल्ली में गैम्बलिंग के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने को पुलिस बड़ी कमायाबी मान रही है. पुलिस की कार्रवाई से फिलहाल जुआरियों में हड़कंप है. 


Delhi: दिल्ली के बदरपुर इलाके में 12 साल के स्कूली छात्र की हत्या, नाले में इस हालत में मिला शव