एक्शन में दिल्ली पुलिस, विदेशी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के खिलाफ मकोका के तहत केस दर्ज
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और उसके तीन साथी छह मई को तिलक नगर इलाके में एक सेकेंड हैंड लग्जरी कार शोरूम में गोलीबारी की घटना में शामिल थे.
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने भगोड़े गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गैंगस्टर हिमांशु और उसके साथियों पर नकेल कसने के मकसद से पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) के तहत एक मामला दर्ज किया है. यह मामला दिल्ली में व्यापारियों से जबरन वसूली और धमकी देने से जुड़ा है.
हरियाणा के रोहतक का रहने वाला 21 वर्षीय भाऊ दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, धमकी और शस्त्र अधिनियम के 50 से अधिक मामलों का सामना कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल वह स्पेन में रह रहा है और वहीं से गिरोह चला रहा है.
तिलक नगर फायरिंग में आया था भाऊ का नाम
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसके तीन साथी छह मई को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक सेकेंड हैंड लग्जरी कार शोरूम में गोलीबारी करने में शामिल थे. इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी थी, लेकिन गोलीबारी में शोरूम के शीशे टूटने से सात लोग घायल हो गए थे.
पांच करोड़ की मांगी थी फिरौती
शोरूम के मालिक को सात मई को अंतरराष्ट्रीय वीओआईपी नंबर से धमकी भरा फोन आया था फोन करने वाले ने खुद को हिमांशु भाऊ बताते हुए उनसे पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. स्थानीय पुलिस ने हत्या का प्रयास और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया था, जिसे बाद में अपराध शाखा को सौंप दिया गया.
इसलिए लगाया मकोका
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय भाटिया ने बताया कि जांच में पता चला है कि हिमांशु भाऊ और उसके साथियों का गिरोह आर्थिक लाभ के लिए लगातार गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं, इसलिए उसके गिरोह के खिलाफ मकोका लगाया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
2022 से फरार
भाऊ किशोरावस्था से ही आपराधिक मामलों में लिप्त रहा और 2022 में जाली पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग गया. वह एक देश से दूसरे देश में ठिकाने बदल-बदलकर विदेश से अपना सिंडिकेट चला रहा है. इससे पहले एजेंसियों ने पुर्तगाल में उसके ठिकाने का पता लगाया था.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पंजाब के कुख्यात बंबीहा गैंग से समर्थन प्राप्त भाऊ का दिल्ली के जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना और नवीन बाली से संबंध है. इंटरपोल ने 2023 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.
Delhi Temperature: 10 साल में सबसे कम हुई बारिश, लू के कहर से दिल्ली बेहाल, जानें- कैसा रहेगा मौसम