दिल्ली के मंगोलपुरी में इसलिए हुई शख्स की हत्या, 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का बड़ा खुलासा
Delhi Murder: दिल्ली पुलिस की पूछताछ में चारों आरोपियों ने खुलासा किया कि 2022 में उसके भतीजे की हत्या एक विरोधी गुट के लोगों ने कर दी थी. उसी का बदला लेने के लिए हमने साजिशन पंकज की हत्या कर दी.
Delhi Mangolpuri Murder Case: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में हुए एक शख्स की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान इजाज़ुद्दीन उर्फ कंप्यूटर, एजाज, नईम और मोइन खान के रूप में हुई है. ये सभी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले हैं. दिल्ली पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा और एक खाली कारतूस बरामद किया है.
डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि 2 से 3 दिसंबर की दरम्यानी रात मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल से एक शख्स को गोली लगने से घायल होने की सूचना एमएलसी कॉल से मिली थी. जिस पर तुरंत ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें शख्स को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिए जाने का पता चला.
इस मामले में एक चश्मदीद के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. चश्मदीद ने बताया कि रात में पहले मंगोलपुरी के-ब्लॉक मदर डेयरी बूथ के पास मृतक और आरोपी के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. बाद में आरोपी फिर मिले और उनके झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया. आरोपियों ने मृतक पंकज को पकड़ लिया और उस पर गोली चला दी.
जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्राइम सीन को सुरक्षित करने के साथ वहां से खून के धब्बे और खाली कारतूस जब्त किए. एफएसएल और क्राइम टीम द्वारा भी जांच की गई और क्राइम सीन से सबूतों को इकट्ठा किया गया.
Delhi NCR में मारे गए कई जगह छापे
मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी मंगोलपुरी मुरारी लाल की देखरेख में गठित टीम ने टेक्निकल और ह्यूमन इनपुट के आधार पर आरोपियों की तलाश में दिल्ली-एनसीआर में कई जगह छापे मारे. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने चार आरोपियों इजाजुदीन उर्फ कंप्यूटर, एजाज, नईम और मोइन खान उर्फ मोंटी को दबोच लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने किया ये खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि 2022 में उसके भतीजे की हत्या एक प्रतिद्वंद्वी समूह ने कर दी थी, जिसमें मृतक और उसके दोस्त ने कथित तौर पर उसके परिवार के सदस्यों को घटना के लिए उकसाया था. उसी का बदला लेने के लिए उसने अपने परिवार और साथियों के साथ साजिश रच कर मृतक की हत्या कर दी. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालको को चाय पर बुला जाना उनका हाल, कहा- 'आप से...'