Delhi Crime News: देश की राजधानी के सेंट्रल दिल्ली से एक बच्ची को मां की गोद से अपहरण (Girl kidnapping Case) करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. बच्ची के अपहरण की सूचना अब ऐसे मोड़ पर है, जिसे जानकर और आप चौंक जांएगे. साथ ही आपको अफसोस भी होगा कि क्या एक मां ऐसा कर सकती है. जी हां, सच यही है. पुलिस (Delhi Police) की जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि बच्ची का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष वासु रुखड़ (BJPYM president Daughter kidnapped) की पत्नी ने उसे बीच सड़कर पर छोड़ दिया था. इतना ही नहीं, कुछ मिनट बाद बीजेपी नेता की पत्नी ने ही पुलिस को सूचना दी कि बाइक सवार युवकों ने बच्ची का अपहरण कर लिया है.
दो दिन पहले बीजेपी नेता वासु रुखड़ की पत्नी द्वारा बच्ची के अपहरण की सूचना देने के बाद जिले की पुलिस हरकत में आ गई थी. इसके बाद लोकल पुलिस के अलावा जिले के स्पेशल स्टाफ को भी 45 दिन की बच्ची की तलाश में लगा दिया गया. सेंट्रल दिल्ली की पुलिस ने बुधवार की राह ही उत्तरी दिल्ली के मौरिस नगर के एक मंदिर के बाहर से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. जांच पड़ताल के दौरान पुसिल को इस मामले में झोल नजर आया. मामला संदिग्ध होने की वजह से पुलिस ने बच्ची की मां से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान बच्ची की मां बार-बार बयान बदलने लगी. बाद में कलयुगी मां ने कबूल कर लिया कि तीन बेटी होने से वह काफी हताश चल रही थी. इसलिए बच्ची को मंदिर के बाहर छोड़कर पुलिस को झूठी कॉल की थी.
मंदिर के बाहर मिली बच्ची
बच्ची की अपहरण का सच सामने आने के बाद सेंट्रल दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को 5 बजकर 16 मिनट और 5 बजकर 21 मिनट पर एक महिला ने कॉल कर पुलिस को खबर दी कि बाइक सवार दो बदमाशों ने रानी झांसी रोड के मामा-भांजा की मजार के पास से उसकी बच्ची छीनकर फरार हो गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने बताया कि वह परिवार के साथ मल्कागंज इलाके में रहती है. वह बीजेपी के एक राष्ट्रीय नेता की पत्नी है. पुलिस की जांच के बाद रात को मौरिस नगर के शिव मंदिर के बाहर बच्ची मिल गई. इस बीच जहां से बच्चा छीनने की बात हो रही थी, वहां लगे सीसीटीवी की पड़ताल पुलिस ने की तो किसी घटना का पता नहीं चला. दूसरी तरफ इस मामले पर महिला के पति ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया है.