Delhi Latest News: दिवाली से कुछ दिन पहले यानी रविवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाना पुलिस (Delhi Police) ने बड़ा खुलासा किया है. सुरक्षा एहतियात के तहत थाना पुलिस ने चर्चित सुरक्षा के नजरिए से अहम पालिका बाजार से 2 चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद किए हैं. 


दिल्ली पुलिस चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद होने की घटना को सुरक्षा के लिहाज से अहम मानकर चल रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस जैमर की क्षमता 50 मीटर है. 


दुकानदार के पास से नहीं मिले दस्तावेज 


दिल्ली पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान दुकानदार रवि माथुर के पास से पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं.  दरअसल, इसे बेचने के लिए कैबिनेट सचिवालय ने गाइडलाइंस बनाई हुई है. कोई इंडिविजुअल शख्स इसे नहीं बेच सकता है. 


दिल्ली पुलिस ने पालिका बाजार से चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद होने की घटना की जानकारी टेलीकम्युनिकेशन विभाग को दी है. अब दिल्ली के बाकी बाजारों में भी इस पर नजर रखने को कहा गया है. बता दें कि हाल ही में रोहिणी में बम ब्लास्ट भी हुआ था.


दिल्ली पुलिस के अनुसार इस तरह के जैमर का इस्तेमाल कर कोई भी व्यक्ति चिन्हित एरिया में मोबाइल व फोन नेटवर्क को ठप कर सकता है. 


ऐसे हुआ खुलासा


इस घटना के बाद से दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों और दुकानों में वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. इस वेरिफिकेशन के दौरान ये मोबाइल जैमर बरामद हुए है. दिल्ली में वेरिफिकेशन ड्राइव के दौरान स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच अभी जारी है. पुलिस इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही करेगी.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में कैसे रखें प्रदूषण और मच्छरजनित बीमारियों से सुरक्षित? LNJP हॉस्पिटल की DMS ने बताए ये उपाय