Nikki Murder: 'साहिल के पिता का है पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड, पहले भी हो चुका है गिरफ्तार', दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा
Nikki Murder News: दिल्ली पुलिस को साहिल के पिता के क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी उस समय मिली जब पुलिस निकिता मर्डर केस का क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए सभी आरोपियों को लेकर मितराउं गांव पहुंची थी.
![Nikki Murder: 'साहिल के पिता का है पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड, पहले भी हो चुका है गिरफ्तार', दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा Delhi Police big disclosure in Nikki Murder case Sahil Gehlot father Virendra Gehlot has old criminal record of murder Nikki Murder: 'साहिल के पिता का है पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड, पहले भी हो चुका है गिरफ्तार', दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/fb5e8f1687080e8ec8b047839083387c1676879762074645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nikita Yadav Murder Case News: देश की राजधानी दिल्ली में निकिता यादव हत्याकांड (Nikita yadav Murder Case) के 11 दिन बाद दिल्ली पुलिस ने आज एक और सनसनीखेज खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में सोमवार को दावा किया है कि निक्की हत्या का मुख्य आरोपी साहिल गहलोत का पिता वीरेंद्र गहलोत का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. साहिल का पिता वीरेंद्र गहलोत इससे पहले भी हत्या के कई मामले में गिरफ्तार हो चुका है.
खास बात यह है कि निक्की मर्डर केस में अब तक कई राज सामने आ चुके हैं, लेकिन अब ताजा खुलासा अपने आप में चौंकाने वाला है. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि साहिल का पिता वीरेंद्र गहलोत का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इसके पहले वह कई बार हत्या के मामले में जेल जा चुका है. इस बात की जानकारी इस मामले की जांच में जुटी टीम को उस समय मिली जब निक्की हत्या केस में सबूतों इकट्ठा करने के क्रम पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए सभी आरोपियों को लेकर मितराउं गांव पहुंची थी. मितराउं गांव दिल्ली पुलिस उसी ढाबे पर पहुंची थी, जहां पर निक्की की हत्या करने के बाद एक फ्रिज में उसके शव को आरोपियों ने छुपाकर रखा था.
आर्य समाज मंदिर में हुई थी निकिता और साहिल की शादी
साहिल गहलोत और निकिता यादव ने अक्टूबर 2020 में ही नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. साहिल का परिवार इस शादी से नाखुश था. साहिल के परिवार वाले निक्की को रास्ते से हटाना चाहते थे. साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 में उसका रिश्ता तय कर दिया था. लडकी वालों से बात छिपाई कि साहिल पहले से शादीशुदा है. दिल्ली पुलिस ने रिमांड के दौरान साहिल और निक्की के शादी के सर्टिफिकेट भी बरामद किए हैं. यही नहीं, निक्की की शव को फ्रिज में छुपाने में उसके दोस्त और कजिन भाई ने भी साथ दिया था.बता दें कि साहिल ने निकित की हत्या 9 फरवरी को की थी. उसके अगले दिन उसने दूसरी लड़की के साथ शादी भी की.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad Linter Fell: लोनी में दर्दनाक हादसा, 2 मजदूरों की मौत, मची अफरातफरी, राहत कार्य जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)