दिल्ली पुलिस का शाहदरा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, बीड़ी को लेकर विवाद में आरोपी ने की युवक की हत्या
Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने शाहदरा के ज्वाला नगर श्मशान घाट के बाहर मिली लाश की गुत्थी सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक ने हत्या की घटना से पहले आरोपी से एक बीड़ी मांगी थी.
Delhi Murder News: दिल्ली के शाहदरा जिला पुलिस ने ज्वाला नगर इलाके में एक शमशान घाट के बाहर मिली लाश की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. लोकल थाना पुलिस ने इस मामले में राजेश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बीड़ी मांगने को लेकर हुई थी युवक की हत्या. थाना पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, ये मामला 7 नवंबर 2024 का है. जब पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि ज्वाला नगर श्मशान घाट के पास एक शख्स खून से लथपथ पड़ा है. कॉलर की सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची.
हत्या का मुकदमा दर्ज
जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक उस शख्स की मौत हो चुकी थी. जांच में पुलिस को पता चला कि मरने वाले का नाम सन्नी है, जो कस्तूरबा नगर का रहने वाला है. सन्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने कत्ल का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सन्नी को एक रात पहले राजेश नाम के शख्स के साथ देखा गया था. पुलिस ने राजेश की तलाश शुरू की और आखिरकार राजेश को पकड़ लिया गया. जब उससे पूछताछ की गई तो शुरू में उसने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की लेकिन सख्ती से की गई पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल लिया.
पत्थर से हमले में युवक की मौत
आरोपी राजेश ने खुलासा किया कि सन्नी ने उससे बीड़ी मांगी थी, इस बात पर उसका सन्नी से झगड़ा हो गया था. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इसी झगड़े में राजेश ने सन्नी पर पत्थर से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मानसिक रूप से बीमार युवती से गैंगरेप केस का खुलासा, कबाड़ी, ऑटो ड्राइवर, विकलांग भिखारी गिरफ्तार