Delhi Police Big Disclosure on Target Killing: देश की राजधानी दिल्ली में रिपब्लिक डे की तैयारियों के बीच दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है. गिरफ्तार आतंकियों से मिली सूचना और अन्य गोपनीय सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI), लश्यकर ए तैयबा, हरकत उल अंसार और खालिस्तानी आतंकी संगठन अपने गुर्गों के जरिए दिल्ली में टारगेट किलिंग (Delhi Target killing) की बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे.
दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जहांगीरपुरी से गिरफ्तार दो आतंकी नौशाद और जगजीत को टारगेट पूरा करने पर करोड़ों रुपए मिलने वाले थे. दोनों को दिल्ली में टारगेट किलिंग (Target killing ) की घटना को अंजाम देने को कहा गया था. दोनों को आईएसआई और लश्कर से जुड़े हैंडलर के संपर्क में थे. दोनों से हिंदूवादी नेताओं की हत्या कर देश में माहौल खराब करने को कहा गया था.
बजरंग दल, शिवसेना और कांग्रेस के नेता थे निशाने पर
टेरर प्लान के तहत आतंकियों के निशाने पर बजरंग दल (Bajrang dal), शिवसेना (Shiv Sena) और कांग्रेस (Congress) के नेता थे. आतंकियों ने तीन नेताओं में से दो की रेकी भी कर ली थी. इतना ही नहीं, इन्होंने यह भी तय कर लिया था कि कब आतंकी वारदात को अंजाम देना है. दिल्ली पुलिस की माने तो दोनों आतंकी 27 और 31 जनवरी को इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. आतंकी आपरेशन को अंजाम देने के लिए हवाला आपरेटर के जरिए दोनों को पांच लाख रुपए भी मिल चुके थे.
टारगेट किलिंग को अंजाम देना था मकसद
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने कुछ दिनों पहले हरकल उल अंसार से जुड़े नौशाद और खालिस्तानी टाइगर फोर्स से जुड़े जगजीत को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया था. दोनों की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को भलस्वा डेयरी इलाके में छापेमारी की घटना को अंजाम दिया था. छापेमारी के दौरान दो हैंड ग्रेनेड, पिस्टल और गालियां बरामद हुईं थी. आरोपियों के कमरे से खून के धब्बे भी मिले थे. इसके बाद आंतकी वारदात की आशंका पर दिल्ली पुलिस ने जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने एक शख्स की हत्या की बात कबूल की. सूचना के आधार पर मृतक शख्स की तीन टुकड़ों में लाश को पुलिस ने भलस्वा नाले से बरामद की. उसके बाद दे देश की राजधानी में हड़कंप की स्थिति है. इस मामले में जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने दावा किया है कि संदिग्ध आतंकी दिल्ली में टारगेट किलिंग के तहत हिंदूवादी नेताओं की हत्या जैसी वारदात को अंजाम देना चाहते थे.
यह भी पढ़ें: Hindu Studies Center: बीएचयू के बाद DU में भी खुलेगा हिंदुत्व स्टडीज सेंटर, अभी ये तय नहीं कब से शुरू होगी पढ़ाई