Delhi News: महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें महंगे गिफ्ट देने के नाम पर करते ठगी, मास्टरमाइंड सहित 4 गिरफ्तार
Delhi: पुलिस ने चार ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर, फर्जी प्रोफाइल बनाते थे. इसके बाद भारतीय महिलाओं दोस्ती करते थे. बाद में उन्हें झांसे में लेकर उनसे ठगी करते थे.
![Delhi News: महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें महंगे गिफ्ट देने के नाम पर करते ठगी, मास्टरमाइंड सहित 4 गिरफ्तार Delhi Police Big exposure of Afrikaans thugs gang in lakhs of cheating 4 arrested including mastermind ann Delhi News: महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें महंगे गिफ्ट देने के नाम पर करते ठगी, मास्टरमाइंड सहित 4 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/3c151a7434c6f2606bc3c606f67fbd391670926906859449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली जिला के साइबर थाने की पुलिस ने साइबर ठगों के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो फेसबुक पर भारतीय महिलाओं से फ्रेंडशिप कर उन्हें महंगे गिफ्ट और सामानों को भेजने का झांसा देकर कस्टम क्लीयरेंस और अन्य चार्जों के नाम पर उनसे ठगी करते थे. इस मामले में पुलिस ने दो अफ्रीकी मास्टरमाइंड सहित कुल चार ठगों को गिरफ्तार किया है.
इनकी पहचान, दार्जीलिंग, (वेस्ट बंगाल) के सचिन राय, जिगमी लामा और नाइजिया के स्मिथ हेनरी उर्फ गेब्रियल उदोम एतुक और विजडम ओकाफोर के रूप में हुई है. ये दिल्ली के वसंत कुंज स्थित कृष्णा नगर और बुराड़ी के संत नगर इलाके में रहते थे. इनके पास से एक लेपटॉप, 14 मोबाइल, सिम कार्ड, चेकबुक-पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.
गिफ्ट पैकिंग का वीडियो दिखा कर लिया भरोसे में
डीसीपी चंदन चौधरी के अनुसार दक्षिणी जिले के साइबर पुलिस को दी गई शिकायत में एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया की कथित रूप से विदेश से भेजे गए महंगे सामानों के क्लीयरेंस और ड्यूटी चार्ज के नाम पर उनसे साढ़े 27 लाख रुपये की ठगी की गई है. उन्होंने बताया कि, फेसबुक पर एक अंजान शख्स ने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. जिसके बाद, चैटिंग के लिए उसने अपना इंटरनेशनल वाट्सएप नंबर उनसे शेयर किया. जिसके बाद वो फेसबुक और वाट्सएप के माध्यम से उससे चैटिंग करने लगी. धीरे-धीरे उसने उसे विश्वास में ले लिया. कुछ दिनों के बाद उसने, उन्हें एप्पल आईफोन, गोल्ड प्लेटेड रिस्ट वॉच आदि गिफ्ट देने का झांसा दिया और, पैकेजिंग और रिसीप्ट का वीडियो भेजा.
क्लीयरेंस और ड्यूटी चार्ज के नाम और 27 लाख ठगे
फिर कुछ दिनों बाद उन्हें एक्साइज डिपार्टमेंट से कॉल आयी, जिसमें उन्हें पार्सल को रिलीज करने के लिए ड्यूटी चार्ज के भुगतान करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद अलग-अलग चार्जे के नाम पर उनसे 27 लाख रुपये ऐंठ लिए गए. जब उन तक कोई पार्सल नहीं पहुंचा तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. इस मामले में साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार की देखरेख और एसएचओ साइबर पुलिस अरुण कुमार वर्मा के नेतृत्व में एसआई संजय सिंह, संदीप सैनी, हेड कॉन्स्टेबल रामबीर और अन्य की टीम का गठन किया गया . इस टीम को मामले की जांच कर और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई.
टेक्निकल एनालिसिस और ह्यूमन इंटेलिजेंस से पकड़ में आया एक मेंबर
जांच के दौरान, पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबूक और वाट्सएप से डेटा को कलेक्ट किया, साथ ही अलग-अलग शहरों के विभिन्न बैंक एकाउंट्स में ट्रांसफर किये गए पैसों की जानकारी प्राप्त की और उनका विश्लेषण किया. आखिरकार टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस से पुलिस टीम को एक संदिग्ध सचिन राय का पता चला, जिसे पुलिस ने दबोच लिया. इसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो प्री एक्टिवेटेड करंट बैंक एकाउंट्स नाईजीरियन नागरिकों को बेचा करता है. आगे इसने बताया कि वो अपने फ्रेंड के साथ एक और प्री एक्टिवेटेड एकाउंट उन्हें देने के लिए जीटीबी एन्क्लेव जा रहा था.
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर बनाते थे शिकार
आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी प्रोफाइल बनाते थे और इसके बाद फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय महिलाओं से संपर्क कर उनसे दोस्ती करते थे. जब वो उनके झांसे में आ जाती थी तो वो उन्हें विदेश से गिफ्ट भेजने का लालच दे कर कस्टम क्लीयरेंस और एनओसी चार्ज के नाम पर ठगी को अंजाम देते थे. इसके लिए वो भारतीय बैंक एकाउंट का इस्तेमाल करते थे, जिसे इनके सहयोगी इनके लिए अरेंज करते थे. इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. वो ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है और इनके गैंग में कौन-कौन शामिल हैं.
Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट ने बढ़ती समस्याओं के बीच जारी की नई गाइडलाइन, जानें पूरी डिटेल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)