लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा को लेकर बड़ा खुलासा, नादिर शाह की हत्या से पहले बिजनेसमैन से मांगी थी करोड़ो रुपये की फिरौती
Delhi Gym Owner Murder Case: गैंगस्टर रोहित गोदारा लारेंस बिश्नोई गैंग का खास आदमी है. फिलहाल, वह अमेरिका में मौजूद है और वहीं से एक्सटॉर्शन का रैकेट अपने गुर्गों के जरिए दिल्ली में चलाता है.
Delhi Murder News: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम के मालिक नादिर शाह की हत्या में शुक्रवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर का हाथ होने की सूचना मिली थी. अब नादिर शाह हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर रोहित गोदारा को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. गैंगस्टर रोहित गोदारा को लेकर खबर यह है कि उसने दिल्ली के एक बिजनेसमैन को 10 करोड़ रुपये की एक्सटोर्शन कॉल की थी.
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अपने कॉल में बिजनेसमैन को कहा था, 'सुनाई दे रहा है न, 'अरे जैन, क्या हाल चाल हैं तेरे. रोहित गोदारा बोल रहा हूं. एक तो मेरे भाई बात सुन, तू जो दिमाग लगा रहा है न, तू ये दिमाग मत लगा ज्यादा. तू मरने के काम मत कर.'
'दो दिन में रिप्लाई कर देना'
रोहित गोदारा ने आगे कहा कि ये ध्यान रखना. नहीं तो सारे काम धंधे तेरे खत्म कर देंगे तेरे. खत्म हो जाएंगे तेरे काम. ठीक है. अब अगर तेरा रिप्लाई नहीं आया न तो कोई दिक्कत नहीं. दो दिन में रिप्लाई कर देना, नहीं तो तैयार रहना. फिर तेरे ना रुपए चाहिए ना कोई और. फिर तेरे को ये बताएंगे, कौन हैं हम और कौन नहीं?
बिजनेसमैन से मांगी 10 करोड़ की फिरौती
दरअसल, दिल्ली के एक बिजनेसमैन से 10 करोड़ रुपये की एक्सटॉर्शन मनी मांगी गई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 10 सितंबर को बिजनेसमैन को कॉल आई थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि रोहित गोदारा लारेंस बिश्नोई गैंग का खास है. फिलहाल, वह अमेरिका में मौजूद है. दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमकी वाली आवाज रोहित गोदारा की ही है.
दो दिन पहले हुई थी नादिर की हत्या
बता दें कि गरुवार की रात दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम मालिक नादिर शाह की बाइक सवार हमलावरों से गोलियों से भून दिया था. जिम मालिक नादिर को उसके दोस्तों तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.
उसके बाद दिल्ली पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी है. शुक्रवार को इस मामले की शुरुआती जांच के बाद खबर मिली थी कि नादिर शाह की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने ली है. हालांकि, इस बात की अभी दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.