Delhi News: दिल्ली में अफ्रीकी नागरिक समेत 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 1.5 करोड़ की कोकीन बरामद
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक ड्रग्स तस्करी (Drugs smuggling) के आरोप में गिरफ्तार 2 आरोपियों में एक अफ्रीकी देश का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी बिहार से ताल्लुक रखता है.

Delhi Latest News: दिल्ली पुलिस ने में डेढ़ करोड़ की कोकीन के साथ दो ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने दोनों के पास से 141.9 ग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 1.5 करोड़ रुपये है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी अफ्रीकी देश का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी बिहार से ताल्लुक रखता है. दोनों दिल्ली-एनसीआर में ड्रग सप्लाई का बड़ा नेटवर्क चला रहे थे. पुलिस की टीम नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जनकारी हासिल करने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
नाइजीरियाई नागरिक से एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद
बाहरी दिल्ली स्पेशल स्टाफ पुलिस की टीम ने 2 फरवरी 2025 को अफ्रीकी नागरिक को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. नाइजीरिया नागरिक को पुलिस ने जाल बिछाकर निहाल विहार इलाके से ट्रैप किया था.
डीसीपी सचिन शर्मा ने इस मामले में बताया था कि अफ्रीकी तस्कर के पास 53.54 ग्राम एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद हुई है. नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 26 लाख रुपये है. निहाल विहार थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपियों के जरिए ड्रग्स नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.
4 करोड़ एक्स्टसी टैबलेट जब्त
इससे पहले 21 नवंबर 2024 को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 2 ड्रग तस्कर संतन गोस्वामी और नाइजीरियाई नागरिक इकेचुकु को गिरफ्तार किया था. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक्स्टसी टैबलेट के एक अंतरराष्ट्रीय सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ भी किया था. साथ ही 3 किलोग्राम वजन वाली 6790 एक्स्टसी टैबलेट जब्त की थी. पुलिस ने ड्रग्स की कीमत लगभग 4 करोड़ आंकी थी.
क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी संजय भाटिया के अनुसार उस समय बताया था कि इस रैकेट की गतिविधियों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने कालीबाड़ी अपार्टमेंट, गोल मार्केट के पास छापेमारी कर संतन गोस्वामी को 33 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 100 ग्राम हेरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे किया पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
