Delhi: सील हटाते ही दिल्ली के इस होटल में फिर होने लगा देह-व्यापार, मामले में 3 महिला समेत 6 गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली के साउथ गणेश नगर इलाके में मौजूद एक होटल को अवैध गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर सील कर दिया गया था लेकिन जैसे ही सील हटाया उसने भी वही धंधा शुरू कर दिया.
![Delhi: सील हटाते ही दिल्ली के इस होटल में फिर होने लगा देह-व्यापार, मामले में 3 महिला समेत 6 गिरफ्तार Delhi police busted a sex racket in south ganesh nagar hotel and arrested at least 6 people Delhi: सील हटाते ही दिल्ली के इस होटल में फिर होने लगा देह-व्यापार, मामले में 3 महिला समेत 6 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/8f8a68a515e9d5f044cb337c169d01d41694869836298490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: पुलिस ने पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के एक होटल में चल रहे वेश्यावृत्ति रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में शनिवार को तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली के साउथ गणेश नगर में आर.के. रेजीडेंसी पर छापेमारी की गई. यह छापेमारी मंडावली थाने की एक टीम द्वारा की गई थी. ऑपरेशन में छह लोगों को वेश्यावृत्ति में लिप्त पाया गया.
आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार (46) के रूप में हुई है जो कि एक एजेंट है और लक्ष्मी नगर का रहने वाला है. जबकि होटल प्रबंधक का नाम दीवान (29) है. वहीं गीता कॉलोनी का रहने वाला कुणाल एक ग्राहक के रूप में यहां आया हुआ था. इनके अलावा तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है जो देह व्यापार में संलिप्त पाई गई हैं. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमृता गुगुलोथ ने इस घटना पर आगे जानकारी दी है. उन्होंने बताया, "आईटीपी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.''
अवैध गति में लिप्त पाए जाने पर पहले भी हुआ था सील
ऐसा पहली बार नहीं है जब आरके रेजीडेंसी में वेश्यावृत्ति की घटना सामने आई है. पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला कि पहले भी इस होटल को ऐसे मामले में लिप्त पाया गया था. उस दौरान एमसीडी ने होटल को सील कर दिया था. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने कहा, "हाल ही में इसे डी-सील कर दिया गया था, और उन्होंने वही अवैध गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को इस घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.''
ये भी पढ़ें- Gurugarm: FIR के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग, NH से लगे नाले में घरों से लाकर रोज फेंका जा रहा कूड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)