Diljit Dosanjh Concert Tickets Delhi: दिल्ली पुसिल ने पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की फर्जी टिकट बेचने वाले गिरोह का मंगलवार (15 अक्टूबर) को भंडाफोड़ किया. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कॉन्सर्ट का टिकट ज्यादा दामों पर बेचने का आरोप है.  


दरअसल, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि दलजीत दोसांझ के दिल्ली में प्रस्तावित शो का टिकट कुछ लोग कालाबाजारी के जरिए बेच रहे हैं. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया. बता दें कि दलजीत रोसांझ 26 और 27 सितंबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक शो करने वाले हैं. 


आरोपी का नाम कौशिक राज उर्फ अंकित सिंह है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 35 हज़ार रुपये का आई-फोन और एप्पल वॉच जिसकी कीमत 50 हज़ार रुपये है बरामद की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ठगी के पैसों से फ़ोन और वॉच खरीदी थी.


दरअसल दिल्ली के नेब सराय पुलिस स्टेशन में एक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता ने बताया कि वो दिल्ली में गायक दलजीत दोसांझ के शो के लिए टिकट खरीदने की कोशिश कर रहा था. उसे अपने दोस्त से कौशिक राज नाम के शख्स की जानकारी मिली. उसने आरोपी कौशिक राज को फ़ोन से संपर्क किया.


पुलिस के मुताबिक आरोपी कौशिक राज उर्फ अंकित सिंह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. वो 2013 में दिल्ली आया था. उसने 2021 में ग्रेटर नोएडा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई छोड़ दी थी. उसके बाद उसने इवेंट मैनेजमेंट में फ्रीलांसिंग का काम शुरू कर दिया. इसी दौरान उसे दलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बारे में पता चला और जल्द पैसा कमाने के लालच में उसने ऐसा किया. 


कोलकाता, हैदराबाद और लखनऊ भी होगा कॉन्सर्ट


दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में अपना कॉन्सर्ट अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में करने के बाद पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ देश के कई शहरों में कॉन्सर्ट करेंगे. तीन नवंबर को दिलजीत राजस्थान के जयपुर में शो करेंगे. उनके जयपुर शो के टिकट भी काफी पहले बिक चुके हैं. 


उसके बाद उनका शो 15 नवंबर 2024 को हैदराबाद में होगा. हैदराबाद शो के दो दिन बाद वह अहमदाबाद और 22 नवंबर को लखनऊ में भी कॉन्सर्ट करेंगे. लखनऊ के बाद 24 और 30 नवंबर को उड़ता पंजाब गायक क्रमशः पुणे और कोलकाता के शो में शामिल होंगे. 


उनके अन्य चार म्यूजिक कॉन्सर्ट इस साल दिसंबर महीने में बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में आयोजित किए जाएंगे.


​बता दें कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बिक चुके शो में परफॉर्म कर चुके हैं. विदेशों में शो करने के बाद अब वह सुपरहिट दिल-लुमिनाती टूर को दिल्ली सहित देश के 10 प्रमुख शहरों के लिए लेकर आए हैं.


 दिलजीत दोसांझ सिंगर, अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं. वह पंजाबी और हिंदी सिनेमा में काम करते हैं.


'LG के निर्देश पर हुई फाइल प्रोसेसिंग में देरी?' दिल्ली में कचरा प्रबंधन पर सौरभ भारद्वाज का आरोप