दिल्ली पुलिस ने अल कायदा मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 17 ठिकानों पर दबिश, झारखंड का डॉक्टर है 'मास्टमाइंड'
Delhi News: आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का नेतृत्व रांची का रहने वाला डॉ. इश्तियाक कर रहा था. मॉड्यूल के सदस्यों को अलग-अलग स्थानों पर ट्रेनिंग दी गई थी.
Delhi Latest News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन अल कायदा से प्रभावित आतंकी मॉड्यूल का गुरुवार को भंडाफोड़ किया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान के तहत 17 ठिकानों पर दबिश दी. आतंकी मॉड्यूल को रांची का रहने वाला डॉक्टर इश्तियाक लीड कर रहा था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है. साथ ही देश में आतंकी गतिविधियों को रोकने में सफलता प्राप्त की.
कई वारदातों को अंजाम देने की थी योजना
डॉक्टर इश्तियाक के लीडरशिप में संचालित यह आतंकी मॉड्यूल देश मे कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था. मॉड्यूल के सदस्यों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग अलग अलग जगहों पर दी गई थी.
दो राज्यों से छह को लिया हिरासत में
खास बात यह है कि दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के भिवाड़ी से छह संदिग्ध आतंकियों को हथियार चलाने की ट्रैनिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, झारखंड और उत्तर प्रदेश से पुलिस ने आठ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान आतंकी मॉड्यूल के पास से हथियार, गोला-बारूद, साहित्य आदि की बरामदगी भी की है. इस अभियान के तहत दिल्ली पुलिस की छापेमारी अभी जारी है.
अलकायदा के 15 आतंकी हिरासत में
इंडियन एक्सप्रेस ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न स्थानों से करीब 15 लोगों को अलकायदा से जुड़े मॉड्यूल का हिस्सा होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के अनुसार यह दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल, झारखंड में आतंकवाद निरोधक दस्ते और राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में राज्य पुलिस बलों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे समन्वित और खुफिया-आधारित अभियान का हिस्सा था.
Watch: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट अचानक यात्री हुआ अचेत, CISF के जवानों ने CPR देकर ऐसे बचाई जान