Delhi News: दिल्ली पुलिस ने नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्रियों का किया भंडाफोड़, करोड़ों की दवा के साथ 10 गिरफ्तार
Delhi Fake Medicine Factory: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाई बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नकली दवा बरामद की गई है.
Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फेक लाइफ सेविंग ड्रग्स बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से करोड़ों रुपये फेक दवाइयां बरामद की हैं. पुलिस ने जांच के बाद उन दो फैक्ट्रियों को भी सील कर दिया, जहां से फेक लाइफ सेविंग दवाईयों को बनाकार सप्लाई किया जाता था.
क्राइम ब्रांच के एडिश्नल सीपी संजय भाटिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर में फेक दवाइयों की सप्लाई की जा रही है. इस सूचना के बाद पुलिस की तीन टीमें गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए उन्हें अलग-अलग लोकेशन पर भेजा गया. क्राइम ब्रांच की एक टीम ने तिलक ब्रिज इलाके में उपकार नाम के शख्स और उसके ड्राइवर जसप्रीत सिंह को ईको वैन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस को वैन से बड़ी मात्रा में नकली दवाईयां मिली.
उपकार और जसप्रीत से पूछताछ क्राइम ब्रांच की टीम नकली दवाईयों के बड़े रैकेट को पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली. पुलिस को आरोपियों से शामली में नकली दवाईंयों की फैक्ट्री चलाने वाले सुरेंद्र मलिक के बारे में पता चला. पुलिस ने जाल बिछाकर सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और शामली में नकली दवाईंयों की फैक्ट्री को सील कर दिया है. पुलिस को फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली दवाईयां मिली हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है.
गाजियाबाद में भी नकली दवाई फैक्ट्री का खुलासा
क्राइम ब्राइंच की एक अन्य टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मुकेश कुमार के रुप में हुई है, उसके घर से भारी मात्रा में नकली दवाईयां बरामद हुई हैं.
मुकेश की निशानदेही पर पुलिस ने विकास चौहान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में नकली दवाईयां बनाने की फैक्ट्री चला रहा था. विकास चौहान का गाजियाबाद के भोपुरा इलाके में एक गोडाउन भी है. भोपुरा पहुंची पुलिस को देख आरोपी विकास चौहान का पिता भागने लगा. आरोपी के पिता के पास से भी पुलिस को बड़ी मात्रा में नकली दवाईंया बरामद की हैं.
पुलिस ने 10 आरोपियों को पकड़ा
इस पूरी जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों से करोड़ों रुपये की नकली दवाईयां बरामद की गई हैं. यह वह दवाईयां हैं जो डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही दी जाती हैं, इन दवाइयां के नाम है. अब पुलिस की टीम इसे यह पता करने में जुटी है कि ये पूरा गैंग अब तक कहां-कहां पर इन दवाइयां की सप्लाई कर चुका है और कितनी फेक दवाइयां मार्केट के अंदर घूम रही है जांच जारी है.
(रिपोर्ट- मनोज कुमार वर्मा)
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 200 यूनिट मुफ्त बिजली पर बड़ी खबर, केजरीवाल सरकार ने लिया ये फैसला