Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोरी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक ऐसे हाई-फाई मोबाइल तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली से चोरी किए गए महंगे स्मार्टफोन नेपाल में सप्लाई कर रहा था. इस अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने उसके पास से 32 हाई-एंड स्मार्टफोन बरामद किए हैं, जिनमें आईफोन और सैमसंग के लेटेस्ट मॉडल शामिल हैं. इस गिरफ्तारी ने दिल्ली में बढ़ते मोबाइल चोरी के मामलों की पोल खोल दी है.


डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि, ER-1 क्राइम ब्रांच की टीम ने इस शातिर चोर को आनंद विहार ISBT से उस वक्त दबोचने में कामयाबी पाई जब वह चोरी के मोबाइल फोन के साथ बस पकड़ने की फिराक में था. इसकी पहचान नादिम (45) के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के चंपावत का रहने वाला है.


ऐसे हुआ गैंग का पर्दाफाश
डीसीपी के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल जाने की फिराक में है, जिसके पास चोरी के मोबाइल हो सकते हैं. इस सूचना पर एसीपी रोहिताश सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह, एसआई संजय और एएसआई विनय त्यागी एवं अन्य की टीम ने आनंद विहार ISBT के पास ट्रैप लगाया और जैसे ही आरोपी बस पकड़ने पहुंचा, उसे रंगे हाथों दबोच लिया. उसके पास से 32 महंगे फोन बरामद किए गए.


नेपाल तक जुड़ा था कनेक्शन
पूछताछ में खुलासा हुआ कि नादिम के घर से नेपाल की दूरी महज 7 किलोमीटर है और वह पिछले 4-5 महीनों से दिल्ली से महंगे स्मार्टफोन इकट्ठा कर नेपाल भेज रहा था. नेपाल में उसका कनेक्शन नरेंद्र भट्ट नाम के एक बस कंडक्टर से था, जो चोरी के फोन वहां बेचता था. नादिम उसके निर्देश के अनुसार दिल्ली से उसके बताए गए शख्स से मोबाइल लेता था और फिर उन्हें नरेंद्र भट्ट को दे देता था. इस काम के लिए नादिम को हर मोबाइल के बदले 200 रुपये और आने जाने का खर्च दिया जाता था.


चोरी के फोन और FIR लिस्ट
गिरफ्तारी के वक्त नादिम के पास से बरामद हुए 32 स्मार्टफोन में 14 Apple iPhone, 6 Samsung S24 और S25 और On Plus, Google Pixel आदि ब्रांड के 12 अन्य मोबाइल फोन शामिल हैं. इन मोबाइल फोन में से 6 मोबाइल फोन दिल्ली के विभिन्न मोबाइल चोरी के मामलों से जुड़े हुए हैं, जिनकी शिकायत करोल बाग थाना, कश्मीरी गेट, नरेला, मॉडल टाउन और लाजपत नगर थाने में दर्ज कराई गई थी.


दिल्ली पुलिस अब इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. साथ ही, बरामद मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया भी की जा रही है  क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि इस गिरफ्तारी से मोबाइल चोरी और तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. मामले की आगे जांच की जा रही है.



ये भी पढ़ें - Delhi Shishtachar Squad: दिल्ली में अब बच नहीं पाएंगे मनचले! तैनात होंगे एंटी ईव टीजिंग स्क्वाड, जानें- क्या होगा काम?