दिल्ली में अपमान का खूनी बदला, ईंट-पत्थर से मारकर की हत्या, CCTV की मदद से आरोपी गिरफ्तार
Delhi News: युवक सगाई समारोह में मुफ्त का खाना खाने और शराब पीने पहुंचा था. समारोह से युवक को अपमानित कर भगा दिया गया. आरोपी ने अपमान का बदला लेने के लिए खूनी साजिश रच डाली.
![दिल्ली में अपमान का खूनी बदला, ईंट-पत्थर से मारकर की हत्या, CCTV की मदद से आरोपी गिरफ्तार Delhi police busted murder case accused arrested with the help of CCTV footage ANN दिल्ली में अपमान का खूनी बदला, ईंट-पत्थर से मारकर की हत्या, CCTV की मदद से आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/07/f1b552f013172a1f27b0ea8aed6acd471725713664723211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: बाहरी दिल्ली के रणहौला थाना इलाके में ईंट-पत्थर मारकर 30 वर्षीय प्रमोद उर्फ गुड्डू की हत्या कर दी गयी थी. गुड्डू विकास नगर का रहने वाला था. पुलिस ने वारदात के महज चंद घंटों में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 24 वर्षीय सुरेश उर्फ मदन चिकना के रूप में हुई है. मदन चिकना शिव विहार के जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने फरार होने से पहले मदन चिकना को धर दबोचा.
डीसीपी जिमी चिरम ने बताया कि कल ढाई बजे रणहौला थाना को सूचना मिली थी कि विकास नगर के एफ ब्लॉक में एक शख्स घायल पड़ा हुआ है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को खून बिखरा पड़ा मिला. खून से सना ईंट और पत्थर का टुकड़ा भी बरामद हुआ. घायल शख्स को पीसीआर वैन से डीडीयू अस्पताल ले जाया गया. मोबाइल क्राइम और फोरेंसिक टीम ने सबूतों को इकट्ठा किया. अस्पताल पहुंचने पर घायल शख्स को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ईंट और पत्थर मारकर की थी हत्या
डॉक्टरों ने बताया कि शरीर और चेहरे पर चोट का निशान है. पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. मृतक के दाएं हाथ पर प्रमिला और ओम का टैटू बना हुआ था. तफ्तीश में मृतक की पहचान प्रमोद उर्फ गुड्डू के तौर पर हुई. एसीपी नांगलोई जयपाल सिंह की देखरेख में जांच टीम का गठन किया गया. टीम में एसएचओ मुकेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मनोहर लाल, एसआई दीपक, तिलक राज, हेड कॉन्स्टेबल टेकचंद शामिल किये गये.
दर्जनों सीसीटीवी फुटेज की जांच
जांच टीम ने घटनास्थल के आसपास से दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गयी. पुलिस को आरोपी के बारे में सुराग नहीं मिला. आखिरकार एक फुटेज में पुलिस को संदिग्ध नजर आया. 50 और सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान सुरेश उर्फ मदन चिकना के रुप में हुई. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को शिव विहार से दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया. मदन चिकना मृतक के परिवार को जानता था.
सगाई समारोह में किया जलील
घटना वाली रात बिना निमंत्रण के खाना खाने सगाई समारोह में गया था. आयोजकों ने सगाई समारोह से अपमानित कर मृतक प्रमोद को भगा दिया. बिन बुलाये मेहमान को मदन चिकना ने भी जलील किया. अपमान का बदला लेने के लिए उसने खतरनाक योजना बनाई. त्यागी डेयरी के पास पहुंचने पर प्रमोद की मदन चिकना ने ईंट और पत्थर से हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-
Delhi: 'अरविंद केजरीवाल के इशारे...', राजेंद्र पाल गौतम के कांग्रेस में शामिल होने पर BJP का तंज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)