रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, चाकू से वार कर जीजा को उतारा मौत के घाट
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा 48 घंटों के भीतर सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात शव की पहचान करने में फिंगर-प्रिंट की मदद ली गयी.
Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रहने वाले शख्स की हत्या का खुलासा हो गया. मामले में पुलिस ने मृतक के साले समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान किशन सिंह उर्फ राजू (24) और राहुल उर्फ केशव (25) के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी गाजियाबाद के लोनी निवासी हैं.
पुलिस ने खून से सने कपड़े, चाकू, मोबाइल फोन और बाइक बरामद किये हैं. डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने बताया कि 20 अगस्त की सुबह यमुना खादर इलाके में 25-30 वर्षीय शख्स का शव खून से लथपथ पड़ा था.
पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल लोकेंद्र की नजर हथिघाट के पास शव पर पड़ी. उन्होंने मामले की सूचना शकरपुर थाने के एसएचओ को दी. शकरपुर पुलिस को मृतक की पहचान स्थापित करने वाला सबूत नहीं मिला. मृतक के दाएं हाथ पर 'राहुल' नाम का टैटू बना था. पुलिस फिंगर-प्रिंट की मदद से मृतक की पहचान करने में कामयाब रही. मृतक राहुल उर्फ काले (31) त्रिलोकपुरी इलाके में रहकर ई-रिक्शा चलाता था. तफ्तीश के दौरान पता चला कि राहुल दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
भाई ने उजाड़ा था बहन का सिंदूर
पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ के बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं लगा. हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसीपी ऑपरेशन नित्या राधाकृष्णन, स्पेशल स्टाफ में इंस्पेक्टर अजित सिंह, एसआई विकास कुमार, अनिल कुमार, एएसआई नीरज, सतदेव राणा की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले. फुटेज की पड़ताल से पता चला कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी का ममेरा भाई किशन रक्षाबंधन पर घर आया था. घर पर दोनों साला बहनोई साथ थे.
साले के साथ दोस्त भी गिरफ्तार
किशन उर्फ राजू की तलाश में लोनी के बहेटा हाजीपुर स्थित घर पर छापेमारी की गई. घर पर किशन नहीं मिला. उसका मोबाइल फोन भी बंद था. पुलिस टीम संदिग्ध की तलाश में जुटी रही. आखिरकार पुलिस ने किशन उर्फ राजू को दोस्त राहुल उर्फ केशव समेत दबोच लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि घर पहुंचने पर राहुल उर्फ काले (मृतक) ने गाली दी थी. घटना की रात राहुल उर्फ काले साथ में शराब और सिगरेट पीने निकला था. यमुना खादर में राहुल के साथ बहसबाजी हुई.
गुस्साये राहुल उर्फ काले ने चाकू से किशन उर्फ राजू पर हमला कर दिया. हमले में किशन का दोस्त राहुल घायल हो गया. राहुल उर्फ केशव ने किशन के जीजा राहुल उर्फ काले को रोका. किशन ने उसके कब्जे से चाकू लेकर अपने जीजा के पेट और पीठ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि किशन उर्फ राजू दरियागंज में बैटरी की दुकान पर काम करता है. राहुल उर्फ केशव फ्लिपकार्ट के लिए डिलीवरी बॉय का काम करता है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली मेट्रो ने टाइमिंग में किया बदलाव, संडे को सफर करने वाले यात्री पढ़ लें ये जरूरी खबर