गाजीपुर पेपर मार्केट से पुलिस ने तीन वांटेड क्रिमिनल्स को दबोचा, तीन पिस्टल समेत 13 जिंदा कारतूस बरामद
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ के मुताबिक अश्विनी उर्फ आशु के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि रोहित के खिलाफ दो मामले चल रहे हैं. लंबे समय से पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी.
![गाजीपुर पेपर मार्केट से पुलिस ने तीन वांटेड क्रिमिनल्स को दबोचा, तीन पिस्टल समेत 13 जिंदा कारतूस बरामद Delhi Police busted three wanted criminals murder case Ghazipur 3pistols and 13 live cartridges recovered ann गाजीपुर पेपर मार्केट से पुलिस ने तीन वांटेड क्रिमिनल्स को दबोचा, तीन पिस्टल समेत 13 जिंदा कारतूस बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/09/2a1d5ef65b6f67d5e0675e2cc5b9d25d1731128444166645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने तीन वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन पिस्टल और कुल 13 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान अश्विनी उर्फ आशु, विकास और रोहित के रूप में हुई है. ये सभी दिल्ली के शाहदरा इलाके के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामलों का खुलासा करने में कमायाबी पाई है.
डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने बताया कि 4 नवंबर 2024 को रात 10 बजकर 30 बजे एक इनफॉर्मर ने स्पेशल स्टाफ सेल को अश्विनी उर्फ आशु नाम के एक कुख्यात वांटेड बदमाश के बारे में गोपनीय जानकारी दी. इन्फॉर्मर ने बताया कि वह यूपी में हत्या के प्रयास के एक मामले शामिल रहा है. अपने दो साथियों के साथ अवैध हथियार लेकर गाजीपुर के पेपर मार्केट में एक अन्य साथी से मिलने के लिए आने वाला है.
बदमाशों को ऐसे किया गिरफ्तार
इनफॉर्मेशन मिलने के बाद इंस्पेक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने गाजीपुर के पेपर मार्केट रोड पर एक ट्रैप लगाया, जहां रात 12 बजकर 15 मिनट पर तीन व्यक्तियों को एक हरे रंग की यामाहा मोटरसाइकिल पर आते देखा. जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा दिया, लेकिन वे पीछे की तरफ भागने की कोशिश करने लगे. इस क्रम में उनकी बाइक फिसल गई, तभी अश्विनी ने अपनी पिस्टल निकाल कर पुलिस टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसके साथ बाइक पर सवार अन्य दो आरोपियों को भी काबू में कर लिया.
अश्विनी पर कई आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस ने आरोपी अश्विनी के पास से दो सॉफिस्टिकेटेड और एक सिंगल शॉट पिस्टल और कुल 13 जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जब्त कर लिया है. आरोपी हाल ही में यूपी के गाजियाबाद स्थित निवाड़ी थाना अंतर्गत एक घर पर फायरिंग के मामले में शामिल रहे हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अश्विनी उर्फ आशु के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि रोहित के खिलाफ दो मामले चल रहे हैं. विकास के आपराधिक पृष्ठभूमि का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गाजीपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
Delhi Firing: बेखौफ बदमाशों का कहर, दिल्ली के वेलकम कॉलोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग, शख्स की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)