Delhi Bunty Babli Gang: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई में दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया, जो बॉलीवुड के फिल्मी पात्र बंटी और बबली से प्रेरित थे. ये ठग लोगों को 500 रुपये के नोटों का नकली बंडल दिखा कर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से दो जोड़ी गोल्ड ईयररिंग, एक गोल्ड मंगलसूत्र और एक नकली नोटों का बंडल बरामद किया है.


गिरफ्तार किए गए ठगों में से एक महिला भी शामिल है. पुलिस के अनुसार ये ठग लोगों को नकली करेंसी दिखाकर उन्हें ठगते थे. 


 लिव इन में रहते थे दोनों ठग


बंटी और बबली की तर्ज पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले ये ठग अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. एसीपी नरेंद्र खत्री की देखरेख और स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राम किशन के नेतृत्व वाली एसआई विपिन कुमार, एएसआई मुरारी लाल, हेड कॉन्स्टेबल शेखर, विकास कुमार, कांस्टेबल अवनीश, अमन और महिला कॉन्स्टेबल अनीशा की टीम ने इन दोनों ठगों को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है.


डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ठगों की पहचान चंदर विहार के रहने वाले राहुल सोलंकी (19) और एक महिला के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वे दोनों लिव-इन मे रहते हैं. कमल नाम का उनका एक सहयोगी भी है, जो कि उसका भाई है. वे 500 रुपये के नकली नोटों का बंडल दिखा कर लोगों को ठगते थे. 


दिल्ली वाले ऐसे ठगों से रहें सावधान


दिल्ली पुलिस अधिकारी ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि ऐसे ठगों से लोग सावधान रहें. कुछ संदेहास्पद लगने पर तुरंत पुलिस को कॉल करें. ताकि ऐसे ठग भोले भाले लोगों को अपना शिकार न बना सके. दिल्ली पुलिस ने इनके पास से कई साक्ष्य भी बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ बीएनएस से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 


Delhi Pollution: कांग्रेस ने AAP-BJP पर साधा निशाना, देवेंद्र यादव का दावा- 'दिल्ली सरकार...'