(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने जबरन उगाही करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले की एएटीएस पुलिस की टीम ने लोगों से जबरन उगाही करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
Delhi Crime News: दिल्ली (Delhi) के आउटर नॉर्थ जिले की एएटीएस पुलिस की टीम ने लोगों से जबरन उगाही करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस गैंग के लोग खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताते और लोगों फर्जी केस में फंसाने का डर दिखा कर उनसे जबरन पैसे ऐंठ लेते थे. इस मामले में पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान डिंपल पांचाल उर्फ आशु, सोनू साहनी, मुकेश, दीपक त्यागी, विनोद और मोहित के रूप में हुई है.
ये आरोपी दिल्ली के नवादा, दौलतपुर, बरवाला, बुराड़ी और हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने एक वैगनार गाड़ी, दिल्ली पुलिस एएसआई की वर्दी, डायरी, फाईल कवर और एसआई के फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए हैं. डीसीपी रवि कुमार सिंह के अनुसार, जिले की एएटीएस पुलिस को नकली पुलिस के एक गैंग के बारे में सूचना मिली थी. ये गैंग लोगों को एएटीएस पुलिस अधिकारी होने का डर और फर्जी केस में फसाने की धमकी दे कर उनसे जबरन उगाही कर रहा था.
6 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली कि एक बार फिर से ये गैंग किसी से उगाही करने के लिए बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाला है. इसके बाद एसीपी यशपाल सिंह के मार्गदर्शन में एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप मान के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल सुरेश, सतीश, अतुल, कॉन्स्टेबल मंजीत की एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में छापेमारी की. इसी दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके कब्जे से मिली एएसआई की वर्दी, डायरी, फाइल कवर और एसआई की फर्जी आईडी को बरामद कर लिया. इतना ही नहीं पुलिस ने उनकी वैगनार कार को भी जब्त कर लिया.
पुलिस पुछताछ में आरोपियों की पहचान की गई. आरोपियों ने बताया कि वो अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को एएटीएस पुलिसकर्मी होने का धौंस दिखाते थे. यही नहीं वो उन्हें केस में फंसाने के डर दिखा कर पैसों की उगाही करते थे. वहीं पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चार मामलों का खुलासा करने में कमायाबी पाई है.