दिल्ली पुलिस ने एटीएम से पैसों की चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड गिरफ्तार किया है. इस गैंग के सरगना सहित पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि इसी गैंग ने दिल्ली के बदरपुर इलाके से एसबीआई के एटीएम से 34 लाख रुपये की चोरी की थी. इस गिरोह की गिरफ्तारी इंस्पेक्टर शिवकुमार और इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने टीम बनाकर की है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्य इमरान उर्फ इम्मा, सलमान और शकील को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली के बदरपुर इलाके में एसबीआई के एटीएम को उखाड़कर 34 लाख की चोरी की गई थी. इस चोरी की जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की थी, जिसमें एक बोलेरो कार एटीएम के पास गुजरते दिखी थी. पुलिस को 6 अप्रैल को रात को सूचना मिली कि इस चोरी को अंजाम देने वाले चोर इमरान और सलमान क्रेटा कार में लाडो सराय में चिल्ड्रन पार्क में आने वाले हैं. फिर पुलिस ने जाल बिछाकर इन दोनों अपराधियों को पकड़ लिया था.
World Health Day 2022: महिलाओं को SDMC का तोहफा, अलग-अलग बीमारियों का हुआ मुफ्त जांच
इस दौरन इन दोनों ने पुलिस के सामने भागने के लिए फायरिंग भी की. हालांकि पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने इन दोनों के पास से 2 पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. चोरी की घटनाओं को लेकर आरोपियों ने कहा कि उन्होंने बदरपुर एटीएम से पैसे उखाड़कर 34 लाख रुपये निकाल और खाली एटीएम को कुएं में फेंक दिया था. इसके साथ ही आरोपियों ने कहा कि गिरोह के सदस्य दिल्ली और हरियाणा में एटीएम से पैसे निकालते हैं और दिल्ली एनसीआर के वाहनों की चोरी करते हैं.