Delhi News: दिल्ली पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच सदस्य गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने राजस्थान और पुणे पुलिस की मदद से ऐसे गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, ये सभी ऑनलाइन क्लास देने वाले ट्विटर को अपना टारगेट बनाते थे.
Delhi News: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने राजस्थान और पुणे पुलिस की मदद से ऐसे गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, ये सभी ऑनलाइन क्लास देने वाले ट्विटर को अपना टारगेट बनाते थे. दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी राजस्थान से की है. इस गैंग ने हाल ही में पुणे में रहने वाली एक महिला के साथ धोखाधड़ी की थी और पीड़िता से अपने अकाउंट में करीब 16 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए थे. पीड़िता ने जब इस बात की शिकायत पुणे पुलिस से की तो फिर जांच के दौरान मामले के तार पहले दिल्ली और फिर राजस्थान से जुड़े. जिसके बाद इस गैंग का भंडाफोड़ हुआ.
सोशल पर फ़र्ज़ी प्रोफाइल बनाकर ढूंढते थे टारगेट
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट बनाए हुए थे. इन्हीं अकाउंट के जरिए उन लोगों का पता लगाते थे जो अपनी-अपनी लाइन में ऑनलाइन क्लासेज देने का काम करते थे . इसके बाद ये लोग उन ट्यूटर्स को कांटेक्ट करके उनके अकाउंट में गलती से ज्यादा फीस डालने की बात कहते. इतना ही नहीं यह गैंग पहले से ही फर्जी मैसेज बनाकर रखता था और टारगेट को कॉन्फिडेंस में लेने के लिए उसके अकाउंट में पैसे डालने का फर्जी मैसेज भी उसे भेजता था. हाल ही में पुणे की महिला को भी इन्होंने 1800 रुपये की जगह गलती से 18 हजार रुपये डालने की बात कही थी और फ़र्ज़ी मैसेज भेजकर महिला को पैसे डलने का विश्वास दिलाया और फिर अपने एकाउंट में वापस 16 हजार 200 रुपये डलवा लिए थे.
सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये ठगी करने का शक
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गैंग के गिरफ्तार 5 आरोपियों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद हुए हैं . पुलिस इनके अकाउंट खंगाल कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है की अब तक इन्होंने कितने लोगों को अपना टारगेट बनाया है .कितने फर्जी प्रोफाइल इन्होंने सोशल मीडिया पर बनाए हुए हैं. फिलहाल पुणे पुलिस राजधानी दिल्ली में ही है और इन सभी आरोपियों को पुणे ले जाने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें :-
मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय को 2047 तक सिंगापुर के लेवल तक लेना जाने का लक्ष्य