Woman Arrest Woman For Supplying Liquor: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके से एक 60 वर्षीय महिला को कथित तौर पर अवैध शराब की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान कल्याणपुर निवासी ननकी कौर के रूप में हुई है. बुधवार को कल्याणपुरी में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे जब वे मदर डेयरी के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक महिला हाथ में पॉलीथिन की थैली लिए बैठी है. पुलिस को देख महिला पॉलीथिन लेकर भागने लगी, लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से अवैध शराब बरामद की है.
नये साल के जश्न पर दिल्ली में है ये पाबंदियां
साल के आगाज़ से पहले ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों ने नए साल 2022 की सेलिब्रेशन को लेकर सरकारों को कड़े प्रतिबंध लगाने पर मजबूर कर दिए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने नए साल की सारी रौनक फीकी कर दी है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की मार को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन बैन हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए शहर में कहीं भी भीड़ इकट्ठा न होने देने की हिदायत दी गई है. अगर आप ईयर एंड की पार्टी करना भी चाहते हैं तो उसके लिए होटल और रेस्तरां सबसे सुरक्षित विकल्प हैं. दिल्ली में होटल और रेस्तरां को सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक अपनी क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ काम करने की अनुमति दी गई है.
यह भी पढ़ें-
'ओमिक्रोन की सुनामी' के बीच राहत की खबर, रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का एलान किया