Delhi: छेड़ी-तातिया को दबोच पुलिस ने 48 घंटे में मर्डर का किया खुलासा, आरोपियों ने किन्नर के बेटे की सरेराह की थी हत्या
Delhi Kinnar Murder Case: द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि राज और उसका दोस्त अक्सर उसे गालियां दिया करते थे. इसलिए वो राज को सबक सिखाना चाहते थे.
Delhi News: पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर थाना इलाके के काली बस्ती में रहने वाले 19 वर्षीय युवक राज की सरे बाजार की गई हत्या की गुत्थी को दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक देशी कट्टा भी बरामद किया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय सुनील पासवान उर्फ छेड़ी और 19 वर्षीय अमन उर्फ तातिया के रुप में की है. ये दोनों उत्तम नगर के कृष्णा कॉलोनी और हस्तसाल इलाके के रहने वाले हैं. सुनील पासवान उत्तम नगर थाने का एक्टिव बैड करेक्टर है. वह पहले से तीन आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है.
सरे-बाजार युवक को मारी थी गोली
द्वारका जिले के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि 13 दिसंबर को उत्तम नगर थाने की पुलिस को किन्नर के द्वारा गोद लिए बेटे राज नाम के युवक की हत्या की शिकायत मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता युवक ने बताया था कि वह अपने दोस्त राज के साथ बातचीत कर रहा था, तभी दोनों आरोपी सुनील और अमन उनके पास आ पहुंचे और झगड़ा करने लगे. जिसका विरोध करने पर सुनील ने पिस्टल निकाल ली और राज पर गोलियां दाग दी. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था मे राज को तुरंत ही दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज जर छानबीन शुरू की गई.
सीसीटीवी फुटेजों से हुई आरोपियों की पहचान
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की पकड़ के लिए एसीपी डाबड़ी राजबीर सिंह लाम्बा की देखरेख में एसएचओ राजेश कुमार, इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, हरपाल सिंह, एसआई भरत लाल, एएसआई महिपाल और अन्य की टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर उनका विश्लेषण किया. टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस की भी सहायता ली गई. जांच में हत्या में दो लोगों के शामिल होने का पता चला. जिनकी पहचान सुनील पासवान उर्फ छेड़ी और अमन उर्फ तातिया के रुप में हुई.
बदरपुर बॉर्डर से दोनों को पुलिस ने दबोचा
इस हत्या की जांच में जुटी टीम ने आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद कई जगह छापेमारी की, लेकिन वे हर बार अपना लोकेशन बदलकर पुलिस से बच निकलने के कमायाबी हो रहे थे, लेकिन पुलिस टीम भी लगातार उनके पीछे लगी रही और आखिरकार टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से उन्हें बदरपुर बॉर्डर से पकड़ लिया गया. पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया, देशी कट्टा भी बरामद कर लिया.
इसलिए की हत्या
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राज और उसका दोस्त अक्सर उसे गालियां दिया करते थे. इसलिए वे उसे सबक सिखाना चाहते थे. इसी का बदला लेने के लिए सुनील ने देशी कट्टे की व्यवस्था की और घटना वाले दिन योजना के अनुसार वे उसके पास जाकर झगड़ा करने लगे और फिर उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.