Delhi News: बदरपुर (Badarpur) इलाके के एक स्कूल से लापता हुईं चार छात्रों (Missing Girls) को पुलिस ने ट्रेस कर लिया, ये चारों छात्राएं अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में मिलीं, जिन्हें पुलिस अपने साथ दिल्ली लेकर आ गई. पुलिस ने इन छात्रों के स्कूल से भागने की जो वजह बताई उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. इन छात्राओं के साथ किसी भी तरह का अपराध न होने की भी बात सामने आई है.


बुधवार को स्कूल से गायब हुई थीं चारों छात्राएं
दरअसल ये छात्राएं बुधवार से ही गायब थीं. परिजनों ने 24 अगस्त को इस बाबत पुलिस में शिकायत दी थी. पीड़ित ने कहा था कि उनकी बेटी  ताजपुर पहाड़ी  बदरपुर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में 9वीं की छात्रा है, जो स्कूल से वापस नहीं लौटी है. उसने बताया कि उसकी बेटी के साथ पढ़ने वाली तीन अन्य छात्राएं भी न तो स्कूल पहुंची और न ही स्कूल से वापस लौटीं. इस मामले में पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. स्थानीय पुलिस के अलावा इस केस में साइबर सेल और स्पेशल स्टाफ की टीम को भी लगाया गया.


सोशल मीडिया पर फेमस होकर मुंबई सेट होना चाहती थीं छात्राएं
पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो लड़कों से भी पूछताछ की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस ने चारों छात्रों के मोबाइल को ट्रेस करने की कोशिश की लेकिन चारों में से किसी के पास फोन नहीं था. हालांकि एक लड़की ने अपनी मां से फोन पर बातचीत की थी, जिसकी जानकारी मां ने पुलिस को दी. पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया तो लड़कियों की लोकेशन अमृतसर मिली. इसके बाद पुलिस ने गलियारा पुलिस स्टेशन में बात कर इन चारों लड़कियों की जानकारी उन्हें दी और गलियारा पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने उन चारों लड़कियों को अमृतसर में ट्रेस कर लिया. पुलिस ने इन लड़कियों के साथ किसी भी तरह का अपराध न होने की बात कही है.  साथ ही कहा कि ये चारों लड़कियां अपनी मर्जी से स्कूल से भागी थीं.  पुलिस जांच में सामने आया कि ये सभी लड़कियां इंस्टाग्राम पर किसी से प्रभावित थीं. पुलिस ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर फेमस होकर ये लड़कियां मुंबई में नाम कमाना चाहती थीं.


यह भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weekly Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज से शुरू हो सकता है बारिश का दौर, जानें- इस पूरे हफ्ते कैसा रहने वाला है मौसम


Twin Tower Demolition: लोगों में दिखा गजब का उत्साह, ट्विन टावर को गिरते देखने आगरा से नोएडा आया परिवार