Gurugram News: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने व्यापार में सहयोगी बनाने के नाम पर  लोगों से कथित तौर पर 8 करोड़ रुपए की ठगी (Cheating) करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. अधिकरियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शख्स ने कार्गो बिजनेस में सहयोगी बनाने के नाम पर लोगों को ठगा. इस बालकृष्णन शिवराम अय्यर (Balakrishnan Shivram) नामक शख्स को पुलिस ने गुरुग्राम के एक आलीशान अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि अय्यर बेंगलुरु के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बिजनेस  एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएट है और  एयरलाइंस और कार्गो बिजनेस में डील करता है.


खुद को बताया कंपनी का डायरेक्टर


पुलिस ने कहा कि यह मामला जब संज्ञान में आया एम आर प्रकाश और 5 अन्य लोगों ने  आरोप लगाया कि अय्यर ने उनसे कहा कि वह  भगवती एयरवेज एक्सप्रेस लिमिटेड में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है. यह कहकर  उसने इन लोगों के साथ मुंबई, चेन्नई और कोयंबटूर के क्षेत्रों में उन्हें व्यावसायिक सहयोगी (कार्गो क्षेत्र में) बनाने के लिए फ्रैंचाइज़ी समझौतों पर हस्ताक्षर किए.


पुलिस ने बताया कि अय्यर ने इस तरह उनसे 8 करोड़ रुपए ठगे, जबकि वह कंपनी की ओर से इस तरह के समझौते करने के लिए पात्र नहीं था. वह केवल उस कथित कंपनी का कर्मचारी था. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पीड़ितों के बयान दर्ज कर उनके साथ किए गए एग्रीमेंट्स को जब्त कर लिया गया. सभी की बैंक खातों की जानकारी भी जुटाई गई.


जांच में सामने आई ये हकीकत


विशेष पुलिस आयुक्त  (अपराध) रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि भगवती एयरवेज एक्सप्रेस लिमिटेड के रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि इस कंपनी के निदेशक दिनेश कुमार दिग्गा और रूप कुमार बेहती हैं. कंपनी के निदेशकों के भी बयान लिये गए जिन्होंने बताया कि अय्यर कंपनी की ओर से ऐसे किसी भी समझौते करने के लिए पात्र नहीं है. रविंद्र यादव ने कहा कि आरोपी महज कंपनी का एक कर्मचारी था.


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था. तकनीकी जांच से पता चला कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी सिक्किम, कोलकाता, दार्जिलिंग, नागालैंड, असम, चेन्नई, कोयंबटूर अलग-अलग जगहों पर भागता रहा. अय्यर पर लगातार नजर रखी जा रही थी. आखिरकार अय्यर ने 14 अक्टूबर को गुपचुप तरीके से गुड़गांव का दौरा किया, मौका मिलते ही ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने उसे एमरॉल्ड सोसाइटी में स्थित उसके फ्लैट से पकड़ लिया.


यह भी पढ़ें:


Delhi: यमुना नदी में दो बच्चों के डूबने की आशंका, दिल्ली के वजीराबाद इलाके की घटना