Delhi Corona Death: कोरोना महामारी में अब तक 79 पुलिसकर्मियों की हुई मौत, दिल्ली पुलिस प्रमुख ने दी जानकारी
Covid-19 Death: दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से अब तक 79 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. पुलिस विभाग दिल्लीवासियों को 30 प्रकार की डिजिटल सेवाएं प्रदान कर रहा है.
![Delhi Corona Death: कोरोना महामारी में अब तक 79 पुलिसकर्मियों की हुई मौत, दिल्ली पुलिस प्रमुख ने दी जानकारी Delhi Police Chief Rakesh Asthana 79 policemen died in during covid-19 epidemic Delhi Corona Death: कोरोना महामारी में अब तक 79 पुलिसकर्मियों की हुई मौत, दिल्ली पुलिस प्रमुख ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/8304eaf5dd97666e1e67c74e02fd9b08_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Statistics of policemen who died of corona: दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बुधवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस के कारण अब तक 79 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है. आयुक्त ने दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस पर अपने संबोधन के दौरान कहा, "कोविड के दौरान अग्रिम पंक्ति में रहकर अपनी जान को खतरे में डालते हुए दिल्ली पुलिस ने अपने 79 पुलिसकर्मियों को खो दिया है." उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा उन कठिन समय के दौरान किए गए कार्यों ने राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों का दिल जीत लिया.
पुलिस विभाग की दिल्लीवासियों के लिए सेवाएं
अस्थाना ने कहा, "तब से दिल्ली पुलिस को लोगों के बीच दिल की पुलिस (दिल की पुलिस) के रूप में जाना जाता है." आयुक्त ने कहा कि पुलिस विभाग दिल्लीवासियों को 30 प्रकार की डिजिटल सेवाएं प्रदान कर रहा है. जिसमें ई-बीट बुक, शिकायत निगरानी प्रणाली, सुरक्षित शहर परियोजना, सीसीटीएनएस, आईसीजेएस और ईआरएसएस 112 शामिल हैं.
इतने पुलिस कर्मियों को किया गया पदोन्नत
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस विभाग निवासियों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के अलावा अपने बल के कल्याण के बारे में भी उतना ही जागरूक है. आयुक्त ने कहा, "हाल ही में 5,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को पदोन्नत किया गया था. 38 को आउट-ऑफ-टर्न पदोन्नति दी गई और 45 को असाधारण कार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था."
अनुकंपा के आधार पर इतने लोगों को मिली नौकरी
उन्होंने कहा कि मृतक पुलिस के परिवारों के 164 सदस्यों को अनुकंपा के आधार पर बल में शामिल किया गया था. कोविड टीकाकरण के मोर्चे पर आयुक्त ने कहा कि दिल्ली पुलिस के जवानों के बूस्टर डोज के टीकाकरण के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)