(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में नरेला हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के दावे पर उठे सवाल, जानिए कैसे पकड़ा गया कातिल?
Narela Murder Case: दिल्ली पुलिस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर वाहवाही लूटने में लगी थी. सच्चाई है कि मृतक का बेटा 10 दिन की तलाश के बाद कातिल तक पहुंचने में कामयाब रहा.
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के दावे पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. नरेला हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस वाहवाही लूट रही थी. मृतक के बेटे की जांच ने दावे पर सवाल खड़े कर दिये. बता दें कि नरेला के रहने वाले बच्चू सिंह अचानक गायब हो गए थे. बच्चू सिंह की बेटी का प्रेम प्रसंग सुखीरा नामी एक शख्स के साथ चल रहा था. एक दिन पिता सुखीरा को बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. पिता ने पड़ोसियों के साथ मिलकर प्रेमी की पिटाई कर दी.
पिटाई का बदला लेने के लिये प्रेमी तरकीब सोचने लगा. आखिरकार प्रेमी ने लड़की के पिता बच्चू सिंह की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहवाही लूटने की कोशिश की. हकीकत कुछ और बताई जा रही है. पिता की गुमशुदगी के बाद बेटी को शक हुआ. बहन के कहने पर भाई ने पिता की तलाश शुरू की. आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी. पता चला कि पिता को आखिरी बार सुखीरा के साथ देखा गया था. लड़की के भाई ने सुखीरा से पूछताछ की. बेटे को सुखीरा ने बरगलाने की कोशिश की. सख्ती से पूछताछ करने पर सुखीरा ने हत्या की बात कबूल कर ली.
दिल्ली पुलिस के दावे पर क्यों उठे सवाल?
बेटे ने पुलिस को सच्चाई बता दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर बच्चू सिंह का शव सोमवार को शाहपुर गढ़ी में पार्किंग से बरामद किया गया. कत्ल के सनसनीखेज मामले की जांच बेटे ने खुद की. करीब 10 दिन तक बेटा लापता पिता की तलाश करता रहा. आखिरकार हत्यारे तक बेटा पहुंचने में कामयाब रहा. बेटे की जांच से दिल्ली पुलिस के दावे की कलई खुल गयी. गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को सुखीरा ने बच्चू सिंह को नौकरी का झांसा देकर सुनसान जगह बुलाया. दोनों ने बैठकर एक साथ शराब का सेवन किया. नशे में होने के बाद बच्चू सिंह की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में लड़की के साथ छेड़छाड़ के चलते हुई थी नाबालिग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार