कितना कामयाब रहा दिल्ली पुलिस का 'ऑप्स वज्रपात'? 600 गिरफ्तार, 4270 के खिलाफ BNS में कार्रवाई
Delhi Crime: ज्वाइंट सीपी के मुताबिक पुलिस तस्करों के बड़े नेटवर्क को खत्म करने और नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने में सफल रही- ‘ऑप्स वज्रपात’ ने संदेश दिया कि दिल्ली में अपराध के लिए कोई जगह नहीं.
Delhi Crime News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले क्रिमिनल्स को काबू करने के मकसद से दिल्ली पुलिस ने ‘ऑप्स वज्रपात’ ने से एक अभियान की शुरुआत की थी. 20 दिनों तक चले अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने 600 क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया. 4,270 अपराधियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की गई.
दिल्ली में अपराध और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए दक्षिणी रेंज पुलिस ने ‘ऑप्स वज्रपात’ नामक एक सख्त अभियान शुरू किया.
क्या था ‘ऑप्स वज्रपात’ का मकसद?
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने ‘ऑप्स वज्रपात’ की शुरुआत 26 नवंबर 2024 को की थी. 15 दिसंबर को यह अभियान समाप्त हो गया. इस अभियान का उद्देश्य न केवल अपराधियों को गिरफ्तार करना था, बल्कि मादक पदार्थों, अवैध हथियारों और शराब तस्करी जैसे गुनाहों के नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंकना था.
'क्राइम नेटवर्क के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई'
दिल्ली के दक्षिणी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त एस.के. जैन के नेतृत्व में यह अभियान शुरू हुआ. ज्वाइंट सीपी ते मुताबिक इस ‘ऑप्स वज्रपात’ के बाद पुलिस के पास एक ही लक्ष्य था. अपराधियों को बेनकाब करना और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाना. इस अभियान के दौरान पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की, पुराने रिकॉर्ड खंगाले और अपराधियों के नेटवर्क को तहस-नहस करने के लिए चौतरफा कार्रवाई की.
दिल्ली पुलिस के ‘ऑप्स वज्रपात’ के दौरान 600 से अधिक वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. 215 वांछित अपराधी हिरासत में लिए गए. 15 पैरोल जम्पर्स और 149 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली पुलिस ने 20 दिनों तक चले अभियान के दौरान 95 मामले दर्ज किए. 205.446 किलो गांजा, 3.425 किलो चरस, 0.044 किलो स्मैक, 0.0015 किलो एमडीएमए, 11,766 शराब की बोतलें, 156 बीयर की बोतलें और 16 वाहन जब्त किए गए.
63 अवैध हथियार बरामद
अवैध हथियारों की तस्करी मामले में भी 98 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किए. इनके पास से 63 अवैध हथियार और 91 कारतूस बरामद हुए हैं.
आदतन अपराधियों पर कसा शिकंजा
दक्षिणी रेंज पुलिस ने 131 आदतन अपराधियों पर निष्कासन की प्रक्रिया शुरू की और 24 अपराधियों को दिल्ली से बाहर कर दिया. इसके अलावा, 4,270 अपराधियों पर बीएनएसएस (BNS) के तहत निवारक कार्रवाई की गई.
दिल्ली में क्राइम के लिए कोई जगह नहीं
दक्षिणी रेंज के ज्वाइंट सीपी के मुताबिक अभियान के दौरान पुलिस तस्करों के बड़े नेटवर्क को खत्म करने और नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने में सफल रही. ज्वाइंट सीपी के मुताबिक ‘ऑप्स वज्रपात’ ने अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि दिल्ली में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है. यह अभियान पुलिस की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत का उदाहरण है, जो न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सफल रहा, बल्कि नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत किया. यह अभियान अपराध पर सर्जिकल स्ट्राइक की तरह था.
दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मामले में चौंकाने वाला खुलासा, इन स्कूलों के छात्र ही निकले आरोपी