Delhi Murder Case: दिल्ली के बादली औद्योगिक एरिया में एक शख्स की हत्या के मामले को दिल्ली पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. मृतक व्यक्ति की पहचान चंदन झा (उम्र 35) साल के रूप में हुई है.
दरअसल, 15 नवंबर को बादली औद्योगिक एरिया के पार्क में चंदन झा की बॉडी मिली थी. तब शव को बीजेआरएम अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रख दिया गया.
हत्या का मुकदमा दर्ज
इसके बाद बादली थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा धारा 103(1) यानी हत्या के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. दिल्ली पुलिस को चंदन की हत्या को लेकर शुरुआती जांच में पता चला कि उसकी पत्नी गुजरात में रहती है. वह रीमा नामक एक महिला के संपर्क में है, जो सरोज की पत्नी है.
इस वजह से हुई चंदन की हत्या
जिसके बाद जब पुलिस को सरोज और रीमा से पूछताछ में पता चला कि चंदन की हत्या सरोज के बेटों R, R1 और रीमा के भाई R3 ने की थी, क्योंकि चंदन का रीमा से अवैध संबंध था. पुलिस ने आरोपियों की उम्र के बारे में जानकारी ना होने की वजह से नाम गोपनीय रखा है. पुलिस ने आरोपियों को ये नाम दिया है.
आरोपियों ने कबूल की हत्या की बात
इस मामले में एसपी बादली और स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है और बताया कि उन्होंने ही चंदन की गला घोंटकर हत्या की थी और उसके सिर पर ईंटों से वार किया था.
दिल्ली के भलस्वा डेयरी के मुकुंदपुर इलाके में एक अन्य घटना में पति-पत्नी के झगड़े में बीच-बचाव करने गए पड़ोसी की हत्या कर दी गई. मृतक की शिनाख्त रण सिंह के रूप में हुई है. पत्नी से झगड़ा कर रहे आरोपी धीरेंद्र कुमार ने बीच बचाव करने आए शख्स के सिर पर रॉड से हमला कर दिया. उसे छत से नीचे धक्का भी दे दिया. परिवार वाले घायल शख्स को पास के अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Delhi Election 2025: क्या विरोधियों को पार्टी में शामिल कर AAP बचा पाएगी दिल्ली का किला?