Delhi Road Accidents News: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए राहत वाली खबर है. खबर यह है कि दिल्ली में इस साल के शुरुआती पांच महीनों में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस ने डाटा जारी कर इसका दावा किया है.


दिल्ली पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि दिल्ली में एक जनवरी 15 मई 2024 तक 511 सड़क हादसे हुए, जिसमें 518 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है.


2023 में हुई थी 552 मौतें


पिछले साल यानी 2024 में समान अवधि के दौरान 544 दुर्घटनाओं में 552 लोगों की मौत हुई थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हमने राष्ट्रीय राजमार्ग-24, एनएच-8, रिंग रोड, रोहतक रोड, जीटी रोड और मथुरा रोड जैसे विभिन्न स्थानों की पहचान की है. यहां इस साल अब तक सबसे अधिक घातक दुर्घटनाएं हुई हैं.'' 


दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, ''जिन मार्गों पर सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा हुई हैं, उनकी पहचान के बाद, वहां पर सुरक्षा बढ़ाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आने वाले समय में जरूरी और सख्त कदम उठाए जाएंगे. ताकि दिल्ली में सड़कों पर होने वाली मौतें कम हो.'' 


सामूहिक भागीदारी पर जोर 


दिल्ली पुलिस ने कहा कि कानून प्रवर्तन उपायों के अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक भागीदारी और सहयोग को प्राथमिकता दी है. अधिकारी ने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा मानदंडों और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने के बारे में सिखाने के उद्देश्य से विद्यालयों और कॉलेजों के साथ साझेदारी कर कई शैक्षिक कार्यक्रम और राहगिरी जैसे जागरूकता अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं.'' 


दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया है कि आने वाले समय में लोगों को ओवर स्पीडिंग में वाहन नहीं चलाने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सावधानी के साथ वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जाएगा.


Delhi Lok Sabha Elections 2024: 'चुनाव का दौर है, नेता आएंगे, पर...', दिल्ली दंगा के पीड़ितों का नेताओं की नीयत पर सवाल