Vinesh Phogat News: ओलंपियन महिला पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को एक्स पोस्ट के जरिए आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस ने उनसे सुरक्षा वापस ले ली है. अब दिल्ली पुलिस ने इस मसले पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि पहलवानों को दी गई सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. दिल्ली पुलिस के पीएसओ ने विभागीय फैसले को गलत समझ लिया, जिसके चलते गुरुवार (22 अगस्त) रिपोर्ट करने में देरी हुई.
दिल्ली पुलिस ने कहा, "अदालत में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाही देने वाली महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. भविष्य में हरियाणा पुलिस से यह जिम्मेदारी लेने का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि सुरक्षा प्राप्त पहलवान आमतौर पर वहीं रहते हैं."
पीएसओ ने फैसले को गलत समझ लिया
दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स पोस्ट में आगे लिखा है कि दिल्ली पुलिस के पीएसओ ने विभागीय फैसले को गलत समझ लिया, जिसकी वजह से गुरुवार को रिपोर्ट करने में देरी हुई. स्थिति को सुधार लिया गया है. पहलवानों को सुरक्षा कवर जारी है.
विनेश फोगाट ने लगाए थे ये आरोप
इससे पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पोस्ट पर बताया था कि, ‘‘दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है जो अदालत में बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने जा रही हैं.’’ बता दें कि विनेश सहित कई अन्य पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
इस बीच पहलवानों ने दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसने सिटी पुलिस को तुरंत सुरक्षा कवर बहाल करने का निर्देश दिया. अदालत में पहलवानों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता रेबेका जॉन ने अदालत को बताया था कि बुधवार रात को महिला पहलवान की सुरक्षा वापस ले ली गई थी.
महिला पहलवान विनेश फोगाट हाल ही में पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने को लेकर सुर्खियों में आईं थी. फोगाट पिछले साल पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ लंबे समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने के लिए लोगों की नजरों में आई थीं.
Delhi Weather: दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना, जानें- IMD की चेतावनी में और क्या है?