Holi 2022: होली के दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कमिश्नर राकेश अस्थाना ने की मुलाकात, होली की दी बधाई
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने आज होली के दिन ड्यूटी पर तैनात कर्माचरियों से मुलाकात की और उन्हें होली की बधाई दी.
Holi in Delhi: पूरे देश में आज धूम-धाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में आज देश की राजधानी दिल्ली में होली को शांति और शौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस के जवान हर जगर मौजूद हैं. इस मौके पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने आज होली के दिन ड्यूटी पर तैनात कर्माचरियों से मुलाकात की और उन्हें होली की बधाई दी. पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने इस मौके पर शब-ए-बारत की भी बधाई दी.
राकेश अस्थाना ने दी बधाई
होली और शब-ए-बारात के मौके पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने आज दिल्ली पुलिस के जवानों को बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर कहा कि मै सभी को होली और शब-ए-बारात की बधाई देता हूं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ज्यादतर अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा सभी आपस में मिलकर त्योहार मनाए ऐसी व्यवस्था की गई है. हमने संवेदनशील इलाकों में अमन कमिटी की मीटिंग भी की है. असमाजिक तत्वों पर भी नज़र रखी जा रही है.
निकलती है हुरियारों की टोली
होली दहन की पूजा-अर्चना के बाद जगह-जगह जमकर गुलाल और रंग से होली खेली जाती है. कई जगहों पर इस मौके पर हुरियारों की टोली निकलती है. अपने घरों से लोग इन पर खूब रंग डालते हैं. इसके साथ ही दोस्त, पड़ोसी, रिश्तेदार सभी एक-दूसरे को रंग लगाने पहुंचते हैं.
मिलन समारोह भी होते हैं आयोजित
कई जगहों पर लोग छोटे-मोटे आयोजन करते हैं और सब एक साथ होली मनाते हैं. कहीं फूलों की होली होती है तो कहीं गुलाल खेला जाता है. कुछ लोग तो गीले रंगों से सराबोर करने वाली होती खेलते हैं. होली कैसी भी खेलें लेकिन केमिकल वाले रंगों से दूरी बनाकर रखें.
यह भी पढ़ें:
Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड, हवा हुई 'बेहद खराब'
Delhi-NCR Metro Alert: दिल्ली-एनसीआर में होली के दिन कर रहे हैं मेट्रो से सफर तो पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर