Delhi police कमिश्नर संजय अरोड़ा की चेतावनी, सोशल मीडिया पर बयानबाजी से बचें पुलिसकर्मी, वरना...
DP News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कमिश्नर संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) ने कुछ पुलिसवाले को सोशल मीडिया पर सियासी बयाजबाजी से बचने की सलाह दी है.
![Delhi police कमिश्नर संजय अरोड़ा की चेतावनी, सोशल मीडिया पर बयानबाजी से बचें पुलिसकर्मी, वरना... Delhi Police Commissioner Sanjay Arora warn police personnel avoid rhetoric on social media otherwise ann Delhi police कमिश्नर संजय अरोड़ा की चेतावनी, सोशल मीडिया पर बयानबाजी से बचें पुलिसकर्मी, वरना...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/a2a02e0efc954f7b13bcca5696ade4e41673510607227645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Police Commissioner statement on social media: जिस प्रकार जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार 21वीं सदी में सोशल मीडिया अधिकांश लोगों के जीवन में बड़ी भूमिका निभा रहा है. देश में बहुत कम ऐसे लोग होंगे जिनके दैनिक जीवन में सोशल मीडिया (Social Media) की भागीदारी बिल्कुल नहीं होगी. यह बात अलग है कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हैं. ऐसे लोग किसी घटना को लेकर राजनीतिक व सांप्रदायिक बयानबाजी से देश का माहौल बिगाड़ते हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi police) द्वारा अपने विभागों में तैनात सुरक्षाकर्मियों को नई हिदायत दी गई हैं.
दिल्ली पुलिस की हिदायत में विभागीय कर्मचारियों से कहा गया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट से बचने की जरूरत है. दिल्ली पुलिसकर्मियों को सरकारी योजनाओं का समर्थन व विरोध करने के बजाय अपने पद व कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है.
"कर्तव्य का निर्वहन करते हुए खाकी की समझें जिम्मेदारी"
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा (Delhi Police Commissioner Sanjay Arora) ने ताजा आदेश में कहा है कि किसी भी पुलिस कर्मी व अधिकारी को राजनीतिक बयानबाजी व पोस्ट से बचना चाहिए. अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पूरी तरह गैर राजनीतिक होकर जिम्मेदारी निभानी चाहिए. खासतौर से ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट से बचना चाहिए. साथ ही इंटरनेट का आवश्यक कार्यों के लिए ही प्रयोग करना चाहिए. किसी भी राजनीतिक आपराधिक अथवा गंभीर मामलों में सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से समर्थन व विरोध से पूरी तरह बचने की सलाह दी गई है. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि यह प्रशासनिक जिम्मेदारी समाज को सुरक्षित करने के लिए बेहद संवेदनशील और गंभीर मानी जाती है, इसलिए सोशल मीडिया अकाउंट जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और टि्वटर पर अनावश्यक पोस्ट से दूर रहना चाहिए.
प्रयास यह करें कि सोशल मीडिया समाज के जरूरतमंद लोगों से जुड़ने का माध्यम बने.किसी भी घटना से जुड़े इनपुट को प्राप्त करने के लिए भी सोशल मीडिया का प्रयोग किया जा सकता है.
पुलिस विभाग में गिने-चुने लोग ऐसे भी हैं
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली पुलिस से जुड़े कुछ लोग ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर अनेक मनोरंजन गतिविधियों व राजनीतिक पोस्ट भी करते हैं. यह समस्या केवल दिल्ली पुलिस की नहीं बल्कि दूसरे राज्यों की भी है.आए दिनों विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों की फेसबुक और इंस्टाग्राम रील पर वीडियो वायरल होती है जिसके बाद उनको लेकर सोशल मीडिया पर समर्थन व विरोध में अनेक बातें कही जाती है.इस बात को ध्यान में रखते हुए सीनियर अधिकारियों द्वारा समय-समय पर उन्हें सोशल मीडिया पर बयानबाजी और नृत्य मनोरंजन से बचने की सलाह भी दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Delhi: मनीष सिसोदिया का एलजी पर गंभीर आरोप, कहा - 'दिल्ली सरकार के कामकाज को अपने नियंत्रण में लेने की कर रहे कोशिश'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)