Delhi News: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस ने करीब 5 करोड़ रुपये के 513 ग्राम हेरोइन जब्त किया है. दिल्ली पुलिस को यह कामयाबी उनकी CAIF टीम द्वारा हासिल की गई. इतनी ज्यादा कीमत के हेरोइन के साथ दिल्ली पुलिस ने एक नाइजीरियन नागरिक को भी पकड़ा है जो बिना पासपोर्ट के बांग्लादेश के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था.  दिल्ली पुलिस ने इस आरोपी के मकान पर भी पहुंची और मकान मालिक को ट्रेस किया. आरोपी नाइजीरियन नागरिक का मोहन गार्डन का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस को इतने बड़ी मात्रा में इस नाइजीरियन नागरिक के पास से हेरोइन मिली है. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इसके तार कहां तक जुड़े हुए हैं यह पता लगा रही है.


दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी


दिल्ली पुलिस के डीसीपी द्वाराका शंकर चौधरी ने पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका ज़िला पुलिस ने 5 करोड़ रुपए कीमत की 513 ग्राम हेरोइन ज़ब्त की है. ये कार्रवाई हमारी CAIF टीम द्वारा की गई. एक नाइजीरियन नागरिक के बारे में हमें सूचना मिली थी. ये बिना पासपोर्ट के बांग्लादेश के रास्ते भारत में दाख़िल हुआ था. उन्होंने यह भी बताया कि हमने इसके (आरोपी) मकान मालिक को भी ट्रेस किया. मोहन गार्डेन में इसका मकान है. हमने इसपर भी कार्रवाई की है. इस नाइजीरियन के पास इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन कहां से आई और इसके तार कहां तक जुड़े हैं. हम इसकी जांच कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Gaya News: मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के कई ठिकानों पर छापेमारी, गया के साथ गोरखपुर में भी विजिलेंस की रेड


Delhi Liquor Shop: दिल्ली में खुल गई 850 नई प्राइवेट शराब की दुकानें, जानें क्या है समय और सुविधाएं?