Delhi Crime News: थाने में पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई और बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो दिल्ली के आनंद विहार थाने का बताया जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में कुछ लोग हेड कॉन्स्टेबल के साथ हाथापाई और बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. डीसीपी शाहदरा आर साथियासुंदरम ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि घटना 30 जुलाई की है. कड़कड़डूमा गांव में एक महिला की गोल्ड चेन छीनने का मामला सामने आया था.


थाने में पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी और हाथापाई


सोने की चेन छिनतई की सूचना आनंद विहार पुलिस थाने की पुलिस को 11:30 बजे मिली. छानबीन में पता चला कि मामला दो पक्षों के बीच का है. एक पक्ष अजय कड़कड़डूमा गांव का रहने वाला है और दूसरा पक्ष आंचल बख्शी भी उसी गांव की रहने वाली है. डीसीपी शाहदरा के मुताबिक पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अजय नशे की हालत में मिला. पुलिस अजय को पूछताछ के लिए थाने लेकर आ गई. बाद में अजय का भाई सतीश कई अन्य लोगों के साथ आनंद विहार पुलिस स्टेशन पहुंचा और बदसलूकी करने लगा. थाने में उस समय हेड कॉन्स्टेबल प्रकाश ड्यूटी पर मौजूद थे. पुलिसकर्मी को उकसाने, भड़काने की कोशिश की गई और बदसलूकी, मारपीट, गाली-गलौज भी हुई.


Manish Sisodia PC: नई आबकारी नीति पर LG के फैसले को लेकर डिप्टी सीएम सिसोदिया ने CBI से की शिकायत, पूछा - 48 घंटे में कैसे बदला फैसला?


वीडियो के आधार पर दो आरोपी पकड़ाए, FIR दर्ज


आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 10 से 15 लोग नजर आ रहे हैं. थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को आरोपी घेरकर खड़े हुए हैं. आरोपियों ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई, गाली गलौज और मारपीट की. डीसीपी शाहदरा ने कहा कि पुलिस ने तुरंत ही घायल पुलिसकर्मी का मेडिकल कराया और काउंसिलिंग भी की गई है.


वीडियो के आधार पर आरोपियों में से सतीश शर्मा समेत एक अन्य को पकड़ा गया है. सतीश शर्मा घटना का मुख्य आरोपी है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छानबीन कर रही है.


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार, कल से पसीने छुड़ाएगी गर्मी, जानें- मौसम का ताजा अनुमान