Delhi Road Rage Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रोड रेज का दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में एक पुलिस कांस्टेबल की नांगलोई इलाके में कार चालक ने मामूली बात पर अपने वाहन से कुचलकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, पुलिस कांस्टेबल को अरोपियों ने काफी दूर तक घसीटा और उसके बाद उसे दूसरी कार से कुचल दिया. 


यह घटना बीती रात की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक रात के समय कांस्टेबल ने आरोपियों को गाड़ी हटाने को कहा था. इसी बात पर वो लोग कांस्टेबल को तकरीबन 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गए और दूसरी कार में टक्कर मार दी.






घटना के बाद से कार का ड्राइवर मौके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कार को सीज कर लिया है. इस मामले में आरोपी शराब माफिया है. 


दिल्ली में जंगल राज - अर​विंद केजरीवाल 


दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक एक्स पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, 'दिल्ली कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. पूरी तरह से जंगल राज है. देश की राजधानी में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दिल्ली की कानून व्यवस्था अमित शाह के अंडर आती है. इन घटनाओं को रोकने के लिए उन्हें तुरंत प्रभावी कदम उठाने होंगे.'


आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर इससे पहले भी उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है न कि दिल्ली सरकार के.  इस बात को लेकर दोनों सरकारों के बीच समय समय पर वैचारिक मतभेद भी देखने को मिलते रहे हैं. 


Delhi Pollution: दिल्ली में धूल रोधी अभियान का ऐलान, गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर किया बड़ा दावा