Delhi Police Constable Murder Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संगम विहार इलाके से एक एनकाउंटर के बाद बदमाश रॉकी उर्फ राघव को गिरफ्तार किया. गंभीर रूप से घायल होने पर बदमाश रॉकी उर्फ राघव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
रॉकी का नाम हाल ही में दिल्ली पुलिस के एक कॉन्सटेबल की चाकू से गोदकर हुई हत्या में आया था. फिलहाल, दिल्ली पुलिस रॉकी से पूछताछ में जुटी है. इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एन्काउंटर के बाद एक आरोपी गिरफ्तार किया था. गिरफ्त में आये आरोपी का नाम दीपक था. दीपक के पैर में गोली लगी थी.
बता दें कि शुक्रवार (22 नवंबर 2024) की रात को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में गश्त कर रहे सिपाही किरणपाल की चाकू से गोदकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी.
ये है पूरा मामला
शुक्रवार की रात गश्त के दौरान सिपाही किरणपाल ने बदमाशों को नशे की हालत में पकड़ा था. आरोपी बदमाश घटना के समय चोरी की योजना बना रहे थे. उसी दौरान दीपक ने कॉन्स्टेबल को पकड़ लिया. जबकि रॉकी चाकू से उस पर वार करता है. गंभीर रूप से घायल होने के बाद सिपाही किरणपाल ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया था.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने नांगलोई फायरिंग के मामले में जितेंद्र गोगी-योगेश टुंडा-मोंटी मान क्राइम सिंडिकेट के शार्प शूटर अमन उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर लिया. अमन 4 नवंबर 2024 को एक सफेद स्कूटी पर सवार तीन लोगों ने पैसे ऐंठने के लिए थाना नांगलोई के इलाके में प्लाईवुड की दुकान पर गोलियां चलाईं थी. इसके पीछे उसका मकसद एक्सटॉर्शन मनी वसूलना था.
गोगी गैंग के शार्प शटरों ने फिरौती के रूप में करोड़ो रुपये की मांग की थी. गोगी गैंग के शूटरों ने जेल में बंद बदमाशों के नाम और मृतक गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और कुलदीप फज्जा की फोटो वाली पर्चियां भी फेंकी थी.
दिल्ली मॉडल पंजाब को पसंद तो हरियाणा ने AAP को क्यों ठुकराया? अरविंद केजरीवाल से BJP नेता का सवाल