अवैध बांग्लादेशियों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी, 1 और नागरिक को किया डिपोर्ट
Delhi News: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी है, गिरफ्तार कर सभी को वापस भेजा रहा बांग्लादेश
Delhi News: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी है. अलग-अलग जिलों की पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ा है, जो की अवैध रूप से राजधानी दिल्ली में रह रहे थे.
अधिकतर मामलों में पुलिस को ये भी पता चला है की फर्जी कागजों के आधार पर इन बांग्लादेशियों ने अपने आधार कार्ड तक बनवा लिए थे. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए दिल्ली की साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने आरके पुरम थाना इलाके में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर वापस बांग्लादेश डिपोर्ट किया है. इस बांग्लादेशी नागरिक का नाम फिरोज मुल्ला है जो की बांग्लादेश के जिला मदारीपुर का रहने वाला है.
पहले भी पुलिस ने किया है डिपोर्ट
अवैध रूप से रह रहे इस बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि फिरोज मुल्ला साल 1990 से 2004 तक भी दिल्ली में रह चुका है, उस वक्त यह दिल्ली के यमुना पुश्ता इलाके की ढोलक बस्ती में रहा था, साल 2004 में दिल्ली पुलिस ने इसे पकड़कर वापस बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया था. फिरोज मुल्ला ने पूछताछ में बताया की साल 1990 में ये अपने माता-पिता के साथ अवैध रूप से बांग्लादेश बॉर्डर बेनापोल-पेट्रापोल से भारत मे दाखिल हुआ था. कई साल तक इसके मां-बाप भी दिल्ली में अवैध रूप से रहे लेकिन साल 2002 में वो दोनों वापस बांग्लादेश चले गए थे.
दिल्ली के हत्याकांड में थे शामिल
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. पांचों दिल्ली के एक हत्याकांड में शामिल थे. उस हत्याकांड की जांच करते हुए पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ा तब उनके बांग्लादेशी नागरिक होने का पता चला था. सभी आरोपियों के पास भारत के आधार कार्ड थे जो कि इन्होंने जाली दस्तावेजों की मदद से बनवा लिए थे.
ये भी पढ़ें-
'BJP वालों को वोट दिया तो बंद कर देंगे AAP सरकार की मुफ्त योजना', अरविंद केजरीवाल का दावा