Delhi News: दिल्ली की आउटर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई कर पुलिस की टीम ने 6 दिन में 94 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस ने 6 जनवरी से कार्रवाई शुरू की थी. 12 जनवरी तक चली कार्रवाई में 66 मामले दर्ज कर पुलिस ने अवैध सामान की भी बरामदगी की. डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि हथियार तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार चलाया. पुलिस ने 8 मामलों में 10 लोगों को गिरफ्तार किया.


आरोपियों के पास से 4 देशी कट्टे, 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 1 खाली कारतूस और 3 चाकू बरामद किए गए. आउटर जिला में जुए और सट्टे के खिलाफ भी बड़ा अभियान चलाया गया. पुलिस ने 10 मामलों में 40 लोगों को गिरफ्तार किया. सटोरियों और जुआरियों के पास से करीब 1 लाख 11 हज़ार नकद, सट्टा पर्ची, नोटपैड और ताश की गड्डियां बरामद की गई. पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ भी कार्रवाई की.


पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन प्रहार'


शराब तस्करी के 41 मामले दर्ज कर 39 लोगों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 11,963 क्वार्टर अवैध शराब, 17 बीयर की बोतलें, 2 कार, दो वाहन जब्त किए. नशा मुक्त भारत के तहत भी पुलिस ने अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की.


6 दिन में 94 आरोपी गिरफ्तार


7 मामले दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. नशा तस्करों के पास से 4.235 किलो गांजा और 22 ग्राम स्मैक बरामद की गई. सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने के मामले में 227 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया. अन्य अपराधों में कुल 265 लोगों पर कार्रवाई की गई. पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऑपेरशन प्रहार आगे भी जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें-


प्रवेश वर्मा का दावा, 'दिल्ली के जाट भाई-बहन बीजेपी के साथ, AAP सरकार ने झुग्गियां तोड़ीं'