2.90 करोड़ रुपये के सोने की हेराफेरी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार रुपये का इनाम
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने 2.90 करोड़ रुपये के सोने की हेराफेरी के मामले में वांछित आरोपी कृष्णु गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले कई महीनों से फरार था.
![2.90 करोड़ रुपये के सोने की हेराफेरी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार रुपये का इनाम Delhi Police Crime Branch action in gold theft case ann 2.90 करोड़ रुपये के सोने की हेराफेरी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार रुपये का इनाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/a3d9f531ece7a5eaecfbd0fc2e375cd01738223220216694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2.90 करोड़ रुपये के सोने की हेराफेरी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान कृष्णु गोस्वामी (45) निवासी नदिया, पश्चिम बंगाल के रुप में हुई है, जो पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. उसे दिल्ली की एक अदालत ने घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित किया था और दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम भी रखा था.
दिल्ली के सीआर पार्क थाना क्षेत्र में दर्ज एफआईआर संख्या 176/23, दिनांक 02 अगस्त 2023 के अनुसार, शिकायतकर्ता राज कुमार (निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल) ने आरोप लगाया था कि उनके चार कर्मचारियों, जिनमें से एक स्टोर मैनेजर कृष्णु गोस्वामी था, ने मिलकर 4732.54 ग्राम सोने की हेराफेरी की. इसकी बाजार में कीमत लगभग 2.90 रुपये करोड़ थी. आरोपी कृष्णु गोस्वामी घटना के बाद से ही फरार था. जिसके बाद अदालत ने 27 मई 2024 को उसे घोषित अपराधी घोषित कर दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था.
डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि दिल्ली पुलिस की इंटर स्टेट सेल (ISC), क्राइम ब्रांच ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, एसआई गौरव, एसआई अंकित, हेड कांस्टेबल नवीन, सुनील, तरुण, विनोद, नितेश और कांस्टेबल धर्म शामिल थे. इस टीम को इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन के नेतृत्व में और एसीपी रमेश चंद्र लांबा की देखरेख में काम सौंपा गया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और विभिन्न स्रोतों की मदद से आरोपी का सुराग ढूंढने की कोशिश की.
कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाया गया दिल्ली
हेड कांस्टेबल नितेश को सूचना मिली कि आरोपी पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में अपने गांव में छिपा हुआ है. इसके बाद, एक विशेष टीम को पश्चिम बंगाल भेजा गया. 27 जनवरी को, दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दिल्ली लाया गया.
गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार बदला अपना ठिकाना
डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि पूछताछ के दौरान, आरोपी कृष्णु गोस्वामी ने स्वीकार किया कि वह 2014 में शिकायतकर्ता की कोलकाता स्थित ज्वेलरी शॉप में बतौर स्टोर मैनेजर भर्ती हुआ था. उसने अपने व्यावसायिक ज्ञान और भरोसेमंद व्यवहार से मालिक का विश्वास जीत लिया और 2022 में उसे दिल्ली स्थित शोरूम में स्टोर मैनेजर के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया.
इसी दौरान, उसने बड़ी चालाकी से 4732.54 ग्राम सोना गबन कर लिया और फरार हो गया. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने बार-बार अपना ठिकाना बदला, लेकिन आखिरकार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: 'बीजेपी ने AAP को बदनाम करने के लिए सारी हदें पार की', अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)