Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को गैंगस्टर्स के खिलाफ जारी मुहिम में बड़ी सफलता हाथ लगी है. खुफिया सूचना के आधार पर दिल्ली क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने बीती रात मयूर विहार (Mayur Vihar) इलाके में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद अर्श दल्ला गैंग (Arsh Dalla gang) के दो शूटरों को गिरफ्तार किया. फिलहाल, पुलिस दोनों शूटर से पूछताछ कर रही है. जानकारी मुताबिक दिल्ली क्राइम ब्रांच को अर्श दल्ला गैंग के सदस्यों को लंबे अरसे से तलाश थी. कई मामलों में इस गैंग के हाथ होने के संकेत पुलिस को मिले थे. 


कनाडा से जुड़े हैं गैंग के तार


दिल्ली में अर्श दल्ला गैंग पिछले कुछ सालों से काफी सक्रिय है. इस गैंग के शूटरों के तार कनाडा से भी जुड़े हैं. 8 अक्टूबर 2023 में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने कनाडा में स्थित अर्श डल्ला-सुक्खा दुनेके गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. उनमें से एक पिछले साल मार्च में ब्रिटिश कबड्डी टीम के कप्तान संदीप नांगल अंबियान की हत्या में भी शामिल था. पंजाब के सबसे वांछित अपराधियों में से एक गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की 20 सितंबर को कनाडा के शहर विन्निपेग में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. अलग-अलग मामलों में जांच के दौरान सुक्खा से दल्ला गैंग के सुराग दिल्ली पुलिस को मिले थे. 



NIA के वांटेड लिस्ट में हैं गैंग के कई मेंबर


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करीब दो माह पूर्व खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला और सुक्खा दुनेके के बेहद करीबी हैरी मोड़ उर्फ हरजीत सिंह उसके साथी हैरी राजपुरा को गिरफ्तार किया था. दिल्ली के सरिता विहार से उस समय पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था, जब वो फरीदाबाद में किसी से मिलने जा रहा था. दोनों भारत में गैंगस्टर टेरर मॉड्यूल का पूरा काम संभाल रहा था और एनआईए का भी वांटेड है.


Delhi Crime: गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर शुरू की जांच